• लालू से मिलने पर नीतीश का डीएनए गड़बड़ा गया : रूड़ी

    पटना । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता राजीव प्रताप रूड़ी ने आज कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद से मिले हैं, उनका पूरा डीएनए गड़बड़ हो गया है। रूड़ी ने यहां पत्रकारों से कहा, "नीतीश कुमार ने जब से लालू से हाथ मिलाया है, तब से लालू प्रसाद का प्रभाव नीतीश कुमार के चरित्र पर और व्यवहार में साफ झलक रहा है।" ...

    पटना । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता राजीव प्रताप रूड़ी ने आज कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद से मिले हैं, उनका पूरा डीएनए गड़बड़ हो गया है। रूड़ी ने यहां पत्रकारों से कहा, "नीतीश कुमार ने जब से लालू से हाथ मिलाया है, तब से लालू प्रसाद का प्रभाव नीतीश कुमार के चरित्र पर और व्यवहार में साफ झलक रहा है।"


     नीतीश द्वारा अगले पांच वर्ष के लिए विजन जारी करने पर रूड़ी ने कहा कि क्या 10 वर्षो तक बिना विजन के ही बिहार में शासन चला रहे थे। रूड़ी ने नीतीश को झगड़ालू बताया और कहा कि बिहार की जनता अब एक झगड़ालू मुख्यमंत्री को कुर्सी नहीं देगी, जिनकी दोस्ती आजकल अरविंद केजरीवाल से हो गई है। रूड़ी ने कहा, "नीतीश आजकल गलत बयानबाजी में माहिर हो गए हैं। दरअसल लालू जी से दोस्ती के बाद उनका इतिहास, भूगोल सब गड़बड़ हो गया है।" उन्होंने कहा कि इन दिनों नीतीश स्वतंत्रता संग्राम को लेकर प्रधानमंत्री और अपने परिवार की तुलना करते हैं, परंतु नीतीश को यह पता होने चाहिए कि स्वतंत्रता की लड़ाई केवल नीतीश के परिवार वालों ने ही नहीं लड़ी थी। उस लड़ाई में सबका सहयोग था। 

अपनी राय दें