• केरल देशव्यापी हड़ताल से लड़खड़ाया

    विभिन्न ट्रेन यूनियनों की ओर से की गई 24 घंटे की हड़ताल के आह्वान से बुधवार को केरल बुरी तरह रहा। हड़ताल के चलते सड़कों से सार्वजनिक बसें नदारद रहीं और बैंक बंद रहे। ...

    तिरुवनंतपुरम। विभिन्न ट्रेन यूनियनों की ओर से की गई 24 घंटे की हड़ताल के आह्वान से बुधवार को केरल बुरी तरह रहा। हड़ताल के चलते सड़कों से सार्वजनिक बसें नदारद रहीं और बैंक बंद रहे। कोझिकोड में एक निजी कंपनी के अधिकारी ने कहा, "मैं हैदराबाद में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम निपटाकर आया हूं और अब मुझे यहां स्टेशन पर शाम तक बैठना पड़ेगा। मैं घर कब पहुंचूंगा?"

    कोच्चि बंदरगाह पर भी सभी संचालन प्रभावित रहे।

    केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी और जन-विरोधी नीतियों के खिलाफ जारी इस देशव्यापी हड़ताल में केरल के 17 ट्रेड यूनियन भाग ले रहे हैं।

    उधर, हड़ताल की वजह से टेक्नोपार्क और इंफोपार्क स्थित अधिकांश आईटी कंपनियां में बहुत कम उपस्थिति देखी गई।


    वहीं, केरल सरकार ने कहा है कि काम पर न पहुंचने वाले सरकारी कर्मचारियों को उस दिन के वेतन से हाथ धोना पड़ेगा।

    राज्य के अलग-अलग विश्वविद्यालयों ने बुधवार को होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं।

    हड़तालियों ने कोच्चि हवाईअड्डे से हज जाने वालों को बख्श दिया है।

अपनी राय दें