• यदि मेरी बेटी को इंद्राणी ने मारा है तो उसे फांसी दी जाये:सिद्धार्थ

    नयी दिल्ली ! बहुचर्चित शीना हत्याकांड में एक और नाटकीय मोड तब आया जब इस मामले में मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी के पहले पति सिद्धार्थ दास ने शीना और मिखाइल का जैविक पिता होने का दावा किया और कहा कि अगर इंद्र्राणी ने उसकी पुत्री की हत्या की है तो फांसी दी जानी चाहिये।...

    नयी दिल्ली !  बहुचर्चित शीना हत्याकांड में एक और नाटकीय मोड तब आया जब इस मामले में मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी के पहले पति सिद्धार्थ दास ने शीना और मिखाइल का जैविक पिता होने का दावा किया और कहा कि अगर इंद्र्राणी ने उसकी पुत्री की हत्या की है तो फांसी दी जानी चाहिये। सिद्धार्थ ने मीडिया से कहा , ‘ शीना और मिखाइल मेरे बच्चे हैं और मैं इसकी जांच के लिये डीएनए परीक्षण के लिये भी तैयार हूं। बेहतर जीवनशैली की खातिर और धन की चाहत में इंद्राणी ने मुझे 1989 में छोड दिया था। ’ सिद्धार्थ ने अपने दोनों हाथ जोडते हुये कहा, ‘ मैं अपने नये परिवार में पत्नी और पुत्र के साथ खुशी से रह रहा हूं। कृपया मुझे शांति से रहने दें। ’


अपनी राय दें