• महिला बास्केटबॉल : भारत की लगातार चौथी हार

    वुहान (चीन) ! भारतीय महिला बास्केटबॉल टीम मंगलवार को 26वें फीबा एशियन महिला बास्केटबॉल चैम्पियनशिप में ग्रुप मुकाबले में थाईलैंड से 63-65 से हार गई। चैम्पियनशिप में भारतीय टीम की यह लगातार चौथी हार है।...

    वुहान (चीन) !   भारतीय महिला बास्केटबॉल टीम मंगलवार को 26वें फीबा एशियन महिला बास्केटबॉल चैम्पियनशिप में ग्रुप मुकाबले में थाईलैंड से 63-65 से हार गई। चैम्पियनशिप में भारतीय टीम की यह लगातार चौथी हार है। कप्तान अनीता पॉल दुरई और शानदार फॉर्म में चल रहीं जीना स्कारिया ने दमदार आक्रमण किए हालांकि वे टीम को जीत नहीं दिला सकीं। अनीता ने पूरे समय कोर्ट पर बिताया और 14 अंक जुटाए। अनीता के नौ रीबाउंड भी हासिल किए। वहीं स्कारिया ने दोनों टीमों को मिलाकर सर्वाधिक 21 अंक हासिल किए। हार के बावजूद भारतीय टीम के लिए कई सकारात्मक बातें भी रहीं। भारत ने थाईलैंड के 36 रीबाउंड की अपेक्षा रीबाउंड से 49 अंक हासिल किए, जिसमें 14 रीबाउंड आक्रमण के दौरान हासिल किए गए। भारत के लिए स्मृति राधाकृष्णन ने रीबाउंड से सर्वाधिक 12 अंक जुटाए। भारत अब बुधवार को दक्षिण कोरिया के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप मुकाबला खेलेगी।


अपनी राय दें