• प्रशांत महासागर पर मजबूत अल नीनो मौजूद

    जेनेवा ! विश्व मौसम विज्ञान संगठन (डब्ल्यूएमओ) ने मंगलवार को कहा कि उष्ण कटिबंधीय प्रशांत महासागर में एक मजबूत अल नीनो मौजूद है ...

    जेनेवा !  विश्व मौसम विज्ञान संगठन (डब्ल्यूएमओ) ने मंगलवार को कहा कि उष्ण कटिबंधीय प्रशांत महासागर में एक मजबूत अल नीनो मौजूद है और संभावना है कि साल के अंत तक इसकी मजबूती और बढ़ेगी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, डब्ल्यूएमओ ने कहा कि अगस्त महीने में पूर्व मध्य उष्ण कटिबंधीय प्रशांत महासागर का तापमान सामान्य की तुलना में 1.3 से दो सेल्सियस डिग्री अधिक रहा। यह अल नीनो की तयशुदा सीमा से लगभग एक फीसदी अधिक है और इससे पता चलता है कि अल नीनो काफी महत्वपूर्ण स्तर पर है।  विशेषज्ञों का मानना है कि पूर्व मध्य उष्ण कटिबंधीय प्रशांत महासागर के सतह के पानी का तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक हो सकता है। इसकी वजह से मौजूदा अल नीनो 1950 के बाद के चार सबसे मजबूत अल नीनो में जगह बना सकता है।  


अपनी राय दें