• इंद्राणी और संजीव ने अपने बीच में रखा था शीना का शव

    मुंबई/कोलकाता ! बहुुचर्चित शीना बोरा हत्याकांड में मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ने आज खुलासा किया कि शीना का शव उसने और उसके पूर्व पति संजीव खन्ना ने कार में अपने बीच में ही रखा था। पुुलिस को संदेह है कि इंद्राणी और संजीव ने यह कार रायगढ जाने के लिये किराये पर ली थी।...

    मुंबई/कोलकाता  !  बहुुचर्चित शीना बोरा हत्याकांड में मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ने आज खुलासा किया कि शीना का शव उसने और उसके पूर्व पति संजीव खन्ना ने कार में अपने बीच में ही रखा था।  पुुलिस को संदेह है कि इंद्राणी और संजीव ने यह कार रायगढ जाने के लिये किराये पर ली थी। पुुलिस सूत्रों के मुताबिक इंद्राणी ने बताया कि रायगढ जाते समय कार की पिछली सीट पर बैठे थे और उन्होंने शीना का शव अपने बीच में ही रखा था ताकि नाकाबंदी के दौरान पुलिस को कोई शक नहीं हो। इंद्राणी ने कहा कि 24 अप्रैल 2012 को शीना की गला दबाकर हत्या करने के बाद उसके शव को एक सूटकेस में डालकर उसे कार की डिक्की में रख दिया था। कार को उसके तीसरे पति और स्टार इंडिया के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीटर मुखर्जी के गैरेज में खडा किया था।दूसरे दिन इंद्राणी, संजीव और कार चालक श्याम राय ने सूटकेस से शव को निकाला । इंद्राणी और संजीव कार की पिछली सीट पर बैठे और नाकाबंदी के भय से शव को अपने बीच ही  रखा । इसके बाद शव को रायगढ जिले के जंगल में फेंक दिया गया। मुंबई में बांद्रा की एक अदालत ने कल इंद्राणी, संजीव और श्याम की पुलिस रिमांड की अवधि पांच सितम्बर तक बढा दी थी।


अपनी राय दें