• बिना सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर सस्ता हुआ

    नई दिल्ली। बिना सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर 25.5 रुपये सस्ता हो गया है। इसके अलावा जेट ईंधन भी 11.7 फीसद सस्ता हो गया है। इससे पहले पिछले माह में भी बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती हुई थी। सरकारी तेल कंपनियों ने 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले एलपीजी के दाम 23.50 रुपये घटा दिए थे। ...

    नई दिल्ली। बिना सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर 25.5 रुपये सस्ता हो गया है। इसके अलावा जेट ईंधन भी 11.7 फीसद सस्ता हो गया है। इससे पहले पिछले माह में भी बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती हुई थी। सरकारी तेल कंपनियों ने 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले एलपीजी के दाम 23.50 रुपये घटा दिए थे।


    देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आइओसी) ने बताया कि दिल्ली में शनिवार से नॉन-सब्सिडाइज्डकुकिंग गैस सिलेंडर 585 रुपये में मिलेगा। अब तक इसकी कीमत 608.50 रुपये थी। कोटा पूरा हो जाने के बाद ग्राहक बाजार भाव पर इनकी खरीद करते हैं। इससे पहले एक जुलाई को भी ऐसे एलपीजी के दामों में 18 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती हुई थी। गौरतलब है कि लोगों को हर साल 14.2 किलो के 12 सिलेंडर सब्सिडी दरों पर मिलते हैं।  

अपनी राय दें