• श्रीलंकाई खिलाड़ियों से एक बार फिर उलझे इशांत

    कोलंबो ! भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की यहां चल रहे तीसरे और निर्णायक टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को एक बार फिर मेजबान श्रीलंकाई खिलाड़ियों से कहासुनी हो गयी। गौरतलब है...

    कोलंबो  !  भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की यहां चल रहे तीसरे और निर्णायक टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को एक बार फिर मेजबान श्रीलंकाई खिलाड़ियों से कहासुनी हो गयी। गौरतलब है कि मैच के तीसरे दिन रविवार को भी इस तेज गेंदबाज की श्रीलंकाई खिलाड़ियों रंगना हेरात और कुशल परेरा से कहासुनी हो गयी थी जिसके बाद शर्मा पर मैच फीस का 65 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था।  भारत की दूसरी पारी के 76 वें ओवर के दौरान तेज गेंदबाज धमिका प्रसाद ने गेंदबाजी करते हुये पहली दो गेंदों में बाउंसर फेंकी जिसके बदले में इशांत मुस्करा दिये । इसके बाद झुझलाये प्रसाद ने इशांत पर तीसरी बाउंसर फेंकी जोकि अंपायर द्वारा नो बाल करार दी गयी। इशांत इस बाउंसर पर एक रन के लिये दौड़े और जब इशांत प्रसाद के पास से गुजरे तो उन्होंने इशांत को कुछ अपशब्द कहे। रन पूरा करने के बाद इशांत ,प्रसाद के पास आये और उनकी प्रसाद से भी कहासुनी हो गयी। प्रसाद और इशांत के बीच जब कहासुनी चल ही रही तो श्रीलंका के धाकड़ बल्लेबाज दिनेश चांडीमल वहां से गुजरे और उन्होंने भी इशांत से कुछ अपशब्द कहे जिसके बाद दूसरे छोर पर खड़े भारतीय बल्लेबाज रविचन्द्रन अश्विन भी नाराज हो गये। अश्विन इसके बाद फील्ड अंपायर रॉड टकर और नाइजेल लांग के पास गये और उन्होंने उनसे इस बारे में शिकायत की।  अंपायरो ने इसके बाद मामले में बीच बचाव किया और श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज से खिलाड़ियों को शांत करने को कहा। कहासुनी से झल्लाये प्रसाद इसके बाद भी अपने ऊपर संयम नहीं रख पाये और इशांत के खिलाफ चौथी बाउंसर फेंकी। ओवर की अंतिम गेंद में प्रसाद ने अश्विन को आउट कर दिया और जब इशांत भारतीय पारी के समापन के बाद पवेलियन की तरफ वापस लौट रहे थे तो प्रसाद एक बार फिर उनकी तरफ आये और उनसे कुछ शब्द कहे।  गौरतलब है कि सीरीज में यह दूसरा मौका है जब तेज गेंदबाज इशांत अपने ऊपर संयम नहीं रख सके और श्रीलंकाई खिलाड़ियों से उलझ गये। भारत और श्रीलंका तीन मैचों की सीरीज में इस समय 1-1 की बराबरी पर है।


अपनी राय दें