• पेट्रोल दो रुपये और डीजल 50 पैसे सस्ता

    नयी दिल्ली ! अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में गिरावट के मद्देनजर तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल दो रुपये और डीजल 50 रुपये प्रति लीटर सस्ता कर दिया है। नयी दरें आज मध्य रात्रि से लागू हो जायेंगी। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने आज जारी विज्ञप्ति में कहा कि कीमत में कटौती से दिल्ली में पेट्रोल 61.20 रुपये और डीजल 44.45 रुपये प्रति लीटर मिलेगा।...

    नयी दिल्ली  !  अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में गिरावट के मद्देनजर तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल दो रुपये और डीजल 50 रुपये प्रति लीटर सस्ता कर दिया है। नयी दरें आज मध्य रात्रि से लागू हो जायेंगी। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने आज जारी विज्ञप्ति में कहा कि कीमत में कटौती से दिल्ली में पेट्रोल 61.20 रुपये और डीजल 44.45 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। पेट्रोल की कीमत में लगातार पाँचवीं बार और डीजल में छठी बार कटौती की गई है। इस दौरान वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमत मार्च 2009 के बाद के निचले स्तर 43 डॉलर प्रति बैरल तक लुढ़कने से घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी हुई है।  अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में लगातार जारी गिरावट के मद्देनजर घरेलू बाजार में 16 जून के बाद से अबतक लगातार पाँच बार में पेट्रोल की कीमत 8.44 रुपये और डीजल के दाम में 16 मई के बाद से अब तक लगातार छह बार में 8.23 रुपये प्रति लीटर घट चुके हैं। हालाँकि दिल्ली में राज्य सरकार द्वारा 15 जुलाई को पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ाने से राष्ट्रीय राजधानी वासियों को इसका पूरा लाभ नहीं मिल पाया। उल्लेखनीय है कि तेल विपणन कंपनियाँ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत के साथ ही डाॅलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर के आधार पर हर पखवाड़े पेट्रोल और डीजल के दाम की समीक्षा करती हैं। देश के चार महानगरों में पेट्रोल और डीजल के भाव रुपये प्रति लीटर में इस प्रकार हैं- पेट्रोल महानगर.........................पुरानी दरें............................नयी दरें दिल्ली.............................63.20..................................61.20 कोलकाता........................68.10..................................66.50 मुंबई...............................68.24..................................66.23 चेन्नई............................63.49...................................61.46 डीजल दिल्ली............................44.95..................................44.45 कोलकाता.......................48.66..................................48.23 मुंबई..............................50.04...................................49.51 चेन्नई............................46.08..................................45.56


अपनी राय दें