• भारत के विशाल रक्षा बजट के कारण बना रहे हैं एटम बम -पाक

    इस्लामाबाद/वाशिंगटन ! पाकिस्तान ने अपने परमाणु हथियारों के जखीरे में तेजी से इजाफा किये जाने काे भारत की रक्षा तैयारियों का जवाब बताकर जायज ठहराने की कोशिश की है । पाकिस्तानी सीनेट में श्री मुशाहिद हुसैन की अध्यक्षता वाली रक्षा मामलों की समिति ने आज पाकिस्तानी संयुक्त सैन्य मुख्यालय का दौरा किया...

    इस्लामाबाद/वाशिंगटन !  पाकिस्तान ने अपने परमाणु हथियारों के जखीरे में तेजी से इजाफा किये जाने काे भारत की रक्षा तैयारियों का जवाब बताकर जायज ठहराने की कोशिश की है । पाकिस्तानी सीनेट में श्री मुशाहिद हुसैन की अध्यक्षता वाली रक्षा मामलों की समिति ने आज पाकिस्तानी संयुक्त सैन्य मुख्यालय का दौरा किया. इस दौरान समिति को बताया गया कि पाकिस्तान के लिये एकमात्र विदेशी सैन्य खतरा भारत ही है. पिछले दो साल में भारत ने 100 अरब डॉलर के हथियार खरीदे हैं जिनमें 80 प्रतिशत पाकिस्तान केन्द्रित हैं। रक्षा अधिकारियों ने समिति को बताया कि भारत द्वारा हथियारों की खरीद लगातार जारी है और अगले पांच साल में वह 100 अरब डॉलर का और हथियार खरीदने वाला है। पाकिस्तानी रक्षा अधिकारियों के अनुसार इस साल भारत का रक्षा बजट 40.07 अरब डाॅलर का है। उन्होंने समिति को बताया कि इसे देखते हुए पाकिस्तान के लिये भी अपनी रक्षा व्यवस्था में इजाफा करना जरूरी है। पाकिस्तान की ओर से भारत को उसका सबसे बड़ा खतरा ऐसे समय बताया गया है जब एक विदेशी रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि पाकिस्तान अपने परमाणु बमों के जखीरे में बहुत तेजी से वृद्धि कर रहा है। पाकिस्तानी रक्षा अधिकारियों ने हाल ही में पाकिस्तान और भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सुरक्षा सलाहकारों की बैठक को लेकर दोनों देशों के बीच उपजे तनाव एवं बैठक रद्द होने का भी उल्लेख किया और इसे भी देश को भारत से खतरे से जोड़ कर पेश किया। हाल ही में अमेरिकी समाचार पत्र वाशिंगटन पोस्ट में एक रिपोर्ट प्रकाशित हुई है जिसके अनुसार अगले पांच-दस साल में पाकिस्तान के परमाणु हथियारों का जखीरा ब्रिटेन, चीन और फ्रांस के परमाणु शस्त्रों के जखीरे से भी बड़ा हो जाएगा। कार्नेजी एंडोमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस एवं स्टिमसन सेंटन की संयुक्त रिपोर्ट के अनुसार यदि पाकिस्तान परमाणु हथियार बनाने की वर्तमान रफ्तार 20 परमाणु हथियार प्रतिवर्ष को बनाये रखता है तब अगले दशक तक उसके पास 350 परमाणु हथियार हो जाएँगे जो विश्व का तीसरा बड़ा परमाणु भंडार होगा। रिपोर्ट में कहा गया, “कई विश्लेषकों का मानना है कि पाकिस्तान का परमाणु हथियार भंडार सबसे तेज गति से बढ़ने वाला भंडार है।”


अपनी राय दें