• हम सिर्फ जीत के बारे में सोच रहे हैं : रवि शास्त्री

    कोलंबो ! टीम इंडिया के निदेशक रवि शास्त्री ने कहा है कि भारतीय टीम एसएससी क्लब में शुक्रवार से श्रीलंका के खिलाफ होने वाले तीसरे और आखिरी टेस्ट में सिर्फ जीत के बारे में सोच रही है। शास्त्री ने तीसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर गुरुवार को कहा,“ पहले दिन से अब तक कुछ नहीं बदला है। ...

    कोलंबो !   टीम इंडिया के निदेशक रवि शास्त्री ने कहा है कि भारतीय टीम एसएससी क्लब में शुक्रवार से श्रीलंका के खिलाफ होने वाले तीसरे और आखिरी टेस्ट में सिर्फ जीत के बारे में सोच रही है।  शास्त्री ने तीसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर गुरुवार को कहा,“ पहले दिन से अब तक कुछ नहीं बदला है। गॉले से पहले भी मैंने आपसे कहा था कि हम सिर्फ जीत के लिए खेल रहे हैं। हम उस हालात में हैं कि मैच जीते तो सीरीज जीत जाएंगे जो बहुत बड़ी बात होगी। तो फिर हम जीत के बारे में सोचने से क्यों झिझकें।” टीम के बल्लेबाजी क्रम के लिये शास्त्री ने कहा,“ इस टीम में किसी को कोई खास बल्लेबाज क्रम नहीं चाहिए। हम इस बारे में लचीलापन रखते हैं और कोई भी फैसला रणनीति के हिसाब से होगा।” गेंदबाजी को लेकर काफी आश्वस्त नजर आ रहे शास्त्री ने कहा,“ टीम की गेंदबाजी को लेकर मैं कप्तान विराट कोहली की बात दोहराऊंगा। यह पिछले दो साल में टीम की बेहतरीन बॉलिंग यूनिट है।”


अपनी राय दें