• पाक ने आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई में अमेरिका से मांगी मदद

    इस्लामाबाद ! पाकिस्तान ने आतंकवाद के विरुद्ध आखिरी दम तक लड़ाई जारी रखने के अपने संकल्प को एक बार फिर दोहराया है और अमेरिका से इस लड़ाई में मदद जारी रखने की गुहार लगायी है। पाकिस्तान ने यह अपील अमेरिका के इस संकेत के बाद की है...

    इस्लामाबाद !  पाकिस्तान ने आतंकवाद के विरुद्ध आखिरी दम तक लड़ाई जारी रखने के अपने संकल्प को एक बार फिर दोहराया है और अमेरिका से इस लड़ाई में मदद जारी रखने की गुहार लगायी है।  पाकिस्तान ने यह अपील अमेरिका के इस संकेत के बाद की है कि वह अफगान तालिबान के सभी गुटों के विरुद्ध अपने अभियान में इनमें से सबसे अधिक खतरनाक बन चुके हक्कानी गुट का सफाया नहीं कर सका है जिसके कारण उसे दी जाने वाली सैनिक सहायता बंद की जा सकती है।  पाकिस्तान के रक्षा सचिव लेफ्टिनेंट जनरल(रिटायर) मुहम्मद आलम खरक ने पाकिस्तान की यात्रा पर आये अमेरिकी जनरल लायड आस्टिन से भेंट के बाद अमेरिका तथा अन्य देशों से आतंकवाद को समाप्त करने के पाकिस्तान के प्रयास को समझने और इस लड़ाई के लिए सहायता जारी रखने की अपील की। अमेरिकी जनरल ने पााकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ तथा पाकिस्तान के चीफ ऑफ ज्वायंट स्टाफ जनरल राशिद महमूद से कल पूरे दिन बातचीत की। बैठक के दौरान जनरल राहील शरीफ तथा जनरल आस्टिन ने आतंकवाद के विरूद्ध लड़ाई में पाकिस्तान की सेना के योगदान को स्वीकार किया। सूत्रों के अनुसार राहील शरीफ ने आतंकवाद के विरूद्ध अमेरिका से मिल रहे कोइलिशन फंड तथा हक्कानी ग्रुप के विरूद्ध लड़ाई में कथित कोताही के कारण इसे बंद करने की अमेरिका की चेेतावनी पर भी विचार किया। अमेरिका ने अभी तक यह सहायता बंद नहीं की है।


अपनी राय दें