• वियना ओपन टेनिस: सिलिच को हराकर मेजलर ने खिताब जीता

    सातवीं वरीयता प्राप्त आस्ट्रिया के जुएरगन मेजलर ने शीर्ष वरीय क्रोएशिया के मेरिन सिलिच को लगातार सेटों में 6-4, 6-3 से हराकर वियना ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है।...

    वियना। सातवीं वरीयता प्राप्त आस्ट्रिया के जुएरगन मेजलर ने शीर्ष वरीय क्रोएशिया के मेरिन सिलिच को लगातार सेटों में 6-4, 6-3 से हराकर वियना ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। वह पिछले 21 वर्षों में यह खिताब जीतने वाले आस्ट्रिया के पहले खिलाडी हैं।मेजलर ने रविवार को यहां घरेलू दर्शकों की हौसलाअफजाई के बीच शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताबी मुकाबले में अपने से कहीं ऊंची रैंकिंग वाले सिलिच की एक नहीं चलने दी। उन्होंने पहले सेट के दूसरे गेम में तीन ब्रेक प्वाइंट बचाए और उसके बाद क्रोएशियाई खिलाडी की सर्विस तोडकर 4-3 की बढत बना ली। दसवें गेम में उन्होंने दो और ब्रेक प्वाइंट बचाते हुए पहला सेट अपने नाम कर लिया। दूसरे सेट में पांचवें गेम में मेजलर ने विश्व के 13वें नंबर के खिलाडी सिलिच की सर्विस तोडकर बढत बनाई। हालांकि अंतिम गेम में सिलिच ने दो मैच प्वाइंट बचाकर थोडा संघर्ष किया लेकिन इसके बाद उनका फारहैंड जाल में उलझकर रह गया और मेजलर ने करियर का दूसरा एटीपी खिताब अपनी झोली में डाल लिया। इससे पहले उन्होंने तीन वर्ष पहले बुखारेस्ट में अपना पहला खिताब जीता था। पूरे मैच में विश्व रैंकिंग में 35वें नंबर पर काबिज मेजलर ने महज एक एस लगाया जबकि सिलिच ने दस एस जमाए।मेजलर पिछले 21 वर्षों में यह खिताब जीतने वाले पहले घरेलू खिलाडी हैं। आस्ट्रिया के होर्स्ट स्काफ ने वर्ष 1988 में इस खिताब पर कब्जा किया था। सिलिच को यूएस ओपन के विजेता अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो के चोट के कारण टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लेने के बाद वाइल्डकार्ड प्रवेश दिया गया था। वह इस सत्र में चौथी बार एटीपी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे थे।

अपनी राय दें