• पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री गिलानी पर करोड़ों के घोटाले का आरोप

    कराची । पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के नेता मखदूम अमीन फहीम के खिलाफ अदालत ने आज गिरफ्तारी का गैरजमानती वारंट जारी किया। 'डॉन' ने यह जानकारी दी है। पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने दोनों नेताओं के खिलाफ 12 मामलों में अदालत में आरोप पत्र पेश किया है। इनका संबंध ट्रेड डेवलपमेंट अथारिटी (टीडीएपी) में करोड़ों रुपयों के घपले से है। आरोप पत्र दिए जाने के बाद दोनों नेताओं के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया।...

    अदालत ने गिलानी के खिलाफ गिरफ्तारी का गैरजमानती वारंट जारी किया


    कराची । पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के नेता मखदूम अमीन फहीम के खिलाफ अदालत ने आज गिरफ्तारी का गैरजमानती वारंट जारी किया। 'डॉन' ने यह जानकारी दी है। पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने दोनों नेताओं के खिलाफ 12 मामलों में अदालत में आरोप पत्र पेश किया है। इनका संबंध ट्रेड डेवलपमेंट अथारिटी (टीडीएपी) में करोड़ों रुपयों के घपले से है। आरोप पत्र दिए जाने के बाद दोनों नेताओं के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया। एफआईए ने पीपीपी के दोनों नेताओं और टीडीएपी के कुछ पूर्व और कुछ वर्तमान अधिकारियों को आरोपी बनाया है। एजेंसी ने पाया कि इन सभी ने व्यवसाय के लिए दिए जाने वाले अनुदान में करोड़ों रुपये की घपलेबाजी की है। जाली कंपनियों के जाली दावों और पूर्व तिथि के चेकों के जरिए करोड़ों रुपये के वारे-न्यारे कर दिए गए। भ्रष्टाचार रोधी अदालत ने पीपीपी के दोनों नेताओं के खिलाफ पहले भी गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। लेकिन, दोनों नेता अदालत के सामने हाजिर नहीं हुए थे।  आज सुनवाई के दौरान अदालत ने आरोप पत्र को मंजूरी दी और दोनों नेताओं के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया। 

अपनी राय दें