• झीरमघाटी मामले : जज को जान से मारने की धमकी

    बिलासपुर ! झीरमघाटी मामले की सुनवाई कर रहे विशेष न्यायाधीश महादेव कातुलकर को अज्ञात व्यक्ति ने उनके मोबाइल पर मैसेज कर जान से मारने की धमकी दी है। इसकी शिकायत विशेष न्यायाधीश ने पुलिस से की है। सिविल लाइन पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी का पता लगाने में जुटी हुई है।...

    झीरमघाटी मामले की कर रहे सुनवाई ढाई माह पूर्व आवास पर फेका गया था सुतली बम  मामला दर्ज, पुलिस मोबाइलधारक की तलाश में जुटी बिलासपुर !   झीरमघाटी मामले की सुनवाई कर रहे विशेष न्यायाधीश महादेव कातुलकर को अज्ञात व्यक्ति ने उनके मोबाइल पर मैसेज कर जान से मारने की धमकी दी है। इसकी शिकायत विशेष न्यायाधीश ने पुलिस से की है। सिविल लाइन पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी का पता लगाने में जुटी हुई है। गौरतलब है कि ढाई माह पूर्व झीरमघाटी मामले की सुनवाई करने वाले विशेष न्यायाधीश के बंगले में अज्ञात तत्वों ने सुतली बम फोडक़र और पर्चा फेंका था। आरोपी आज तक पुलिस की पकड़ से बाहर है। सुतली बम फोडऩे की घटना के बाद अब विशेष न्यायाधीश को मैसेज कर जाने से मारने की धमकी मिली है। सिविल लाइन सीएसपी लखन पटले से मिली जानकारी के अनुसार झीरमघाटी मामले की सुनवाई कर रहे विशेष न्यायाधीश महादेव कातुलकर को कल अज्ञात मोबाइल धारक आरोपी ने उन्हें मैसेज कर जान से मारने की धमकी दी। श्री पटले ने बताया कि विशेष न्यायाधीश श्री कातुलकर एक तलाक मामले की भी सुनवाई कर रहे हैं। हो सकता है इसी मामले के आरोपी ने विशेष न्यायाधीश के मोबाइल पर मैसेज कर उसके पक्ष में फैसला देने की बात कहते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी हो। झीरमघाटी मामले की सुनवाई कर रहे विशेष जज को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं। इसके पूर्व विशेष न्यायाधीश महादेव कातुलकर के बंगले के परिसर में अज्ञात आरोपियों ने तीन सुतली बम फोडक़र एक पर्चा फेंका था। जिसमें जिक्र था कि वे झीरम मामले की सुनवाई से हट जाए। घटना के बाद से विशेष जज के बंगले की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। सिविल लाइन पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों का पता लगाने में जुटी हुई है। लेकिन आरोपी आज तक पुलिस की पकड़ में नहीं आए हैं। वहीं जान से मारने की धमकी देने के मामले में सिविल लाइन पुलिस ने धारा 179, 506 507 एवं 66 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की मोबाइल नम्बर के आधार पर तलाश करने में जुटी हुई है।


     

अपनी राय दें