• एक अच्छा फुटबॉलर हूं- रणबीर

    मुंबई ! बॉलीवुड अभिनेता और इंडियन सुपर लीग(आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में मुंबई सिटी एफसी टीम के मालिक रणबीर कपूर खुद को एक अच्छा फुटबॉलर मानते हैं और उनकाे भरोसा है कि वह बेहतरीन फुटबॉल खेल सकते हैं। रणबीर ने कहा, “मैं हमेशा मानता था कि मैं एक बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ी हूं।...

    मुंबई !   बॉलीवुड अभिनेता और इंडियन सुपर लीग(आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में मुंबई सिटी एफसी टीम के मालिक रणबीर कपूर खुद को एक अच्छा फुटबॉलर मानते हैं और उनकाे भरोसा है कि वह बेहतरीन फुटबॉल खेल सकते हैं। रणबीर ने कहा, “मैं हमेशा मानता था कि मैं एक बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ी हूं। मुझे फुटबॉल की जानकारी है और एक फुटबॉल टीम का मालिक भी हूं। हां, लेकिन जब आप इन खिलाड़ियों के साथ खेलते हैं तो सच का पता लगता है। जो आप टीवी पर देखते हैं, वह बिल्कुल अलग होता है।”  रणबीर अपनी टीम के कुछ खिलाड़ियों के साथ मैदान में फुटबॉल खेलते दिखायी भी दिये। ‘बर्फी’ फिल्म में संजीदा अभिनय करने वाले रणबीर ने कहा, “यह आसान नज़र आता है लेकिन जब आप पेशेवर खिलाड़ियों के साथ खेलते हैं तो खेल अनुशासन, सम्मान, प्रतिभा जैसी बातें समझ में आती हैं। मुझे बहुत खुशी है कि मुझे अपनी टीम के साथ खेलने का मौका मिला। मैं उनके साथ एक मैच खेला।” मुंबई सिटी गत वर्ष कुछ खास कमाल नहीं कर सकी थी लेकिन टीम के मालिक रणबीर काे विश्वास है कि आईएसएल के आगामी सत्र में उनकी टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा, “मैंने कभी भी असफलता के बारे में अधिक नहीं सोचा। मेरी फिल्में भी कई बार बॉक्स ऑफिस पर पिट गयीं। मेरी आखिरी फिल्म बॉम्बे वेलवेट पूरी तरह असफल साबित हुयी लेकिन जितना दुख मुझे पिछली बार अपनी टीम के खराब प्रदर्शन से हुआ, वह सबसे अधिक है।” उन्होंने कहा, “सकारात्मकता बेहद जरुरी है। मेरी टीम में चार सुपरस्टार फुटबॉलर हैंं जिनसे टीम को बहुत उम्मीद है। टीम में उभरते सितारे हैं, जिनसे टीम को बहुत उम्मीदें हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि हमारी टीम इस सत्र में बेहतरी प्रदर्शन करेगी और हम जीत दर्ज करेंगे।”


अपनी राय दें