• 'रेस फॉर सर्वाइवल' में हिस्सा लेने उमड़े लोग

    नई दिल्ली ! महिला एवं बाल स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से यहां मंगलवार को आयोजित रैली 'रेस फॉर सर्वाइवल' में हिस्सा लेने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। 'ग्लोबल कॉल ऑफ ऐक्शन' से ठीक पहले स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आयोजित इस रैली में हजारों की संख्या में बच्चों ने हिस्सा लिया।...

    नई दिल्ली !   महिला एवं बाल स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से यहां मंगलवार को आयोजित रैली 'रेस फॉर सर्वाइवल' में हिस्सा लेने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। 'ग्लोबल कॉल ऑफ ऐक्शन' से ठीक पहले स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आयोजित इस रैली में हजारों की संख्या में बच्चों ने हिस्सा लिया। संयुक्त राष्ट्र की सितंबर में होने वाली महासभा में भी इन मुद्दों को उठाया जाएगा, जहां वैश्विक नेता वैश्विक विकास रूपरेखा को अपनाएंगे और हमारी धरती के लिए अगले 15 वर्षो की योजना तैयार करेंगे। रेस में बालक वर्ग से सेंट कोलुंबा स्कूल विजेता रहा, जबकि मयूर विहार का सेंट मैरी स्कूल दूसरे नंबर पर रहा और मोंटफोर्ट स्कूल को तीसरा स्थान मिला। बालिका वर्ग में लोरेट्टो कॉनवेंट स्कूल को पहला स्थान मिला, जबकि मातेर देई स्कूल को दूसरा और होली चाइल्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल को तीसरा स्थान मिला। मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, गुड़गांव सह-शिक्षा वर्ग में पहले स्थान पर रहा, जबकि ईस्ट पॉइंट स्कूल दूसरे और सलवान पब्लिक स्कूल तीसरे स्थान पर रहे। रेस फॉर सर्वाइवल की शुरुआत इसी वर्ष अमेरिका के राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस से शुरू हुआ और धीरे-धीरे पूरी दुनिया के विभिन्न हिस्सों में आयोजित किया जा रहा है।


अपनी राय दें