• इस साल 5 कोचों को मिलेगा द्रोणाचार्य पुरस्कार

    नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने आज पांच कोचों को इस साल खेल दिवस पर द्रोणाचार्य पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की है। ये पुरस्कार 29 अगस्त को वितरित किए जाएंगे। इस साल द्रोणाचार्य पुरस्कार पाने वाले कोचों में नवल सिंह (पैरा एथलेटिक्स), अनूप सिंह (कुश्ती), हरबंस सिंह (एथलेटिक्स), स्वतंत्र राज सिंह (मुक्केबाजी) और निहार अमीन (तैराकी) शामिल हैं। ...

    नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने आज पांच कोचों को इस साल खेल दिवस पर द्रोणाचार्य पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की है। ये पुरस्कार 29 अगस्त को वितरित किए जाएंगे। इस साल द्रोणाचार्य पुरस्कार पाने वाले कोचों में नवल सिंह (पैरा एथलेटिक्स), अनूप सिंह (कुश्ती), हरबंस सिंह (एथलेटिक्स), स्वतंत्र राज सिंह (मुक्केबाजी) और निहार अमीन (तैराकी) शामिल हैं। 


    वर्ष 1985 से हर साल दिए जाने वाले ये पुरस्कार उन कोचों को दिया जाता है, जिनकी देखरेख में खिलाड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन किया है। इस बीच, हॉकी में रोमियो जेम्स, टेनिस में शिव प्रकाश मिश्रा और वालीबॉल में टीपीपी नायर को जीवन र्पयत योगदान के लिए इस साल का ध्यान चंद पुरस्कार दिया जाएगा। यह पुरस्कार 2002 से दिया जा रहा है। इसके मिलिट्री ट्रेनिंग महानिदेशालय, कोल इंडिया, हरियाणा पुलिस और स्पोर्ट्स कोचिंग फाउंडेशन (हैदराबाद) को इस साल का राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाएगा।

अपनी राय दें