• अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट

    न्यूयार्क ! चीन के शेयर बाजार में आठ फीसदी से अधिक की गिरावट के कारण वैश्विक स्तर पर मंदी की आशंका के मद्देनजर अमेरिकी शेयर बाजाराें में आज कारोबार की शुरूआत भारी गिरावट के साथ हुई।...

    न्यूयार्क  !  चीन के शेयर बाजार में आठ फीसदी से अधिक की गिरावट के कारण वैश्विक स्तर पर मंदी की आशंका के मद्देनजर अमेरिकी शेयर बाजाराें में आज कारोबार की शुरूआत भारी गिरावट के साथ हुई। डाओ जोंस फरवरी 2014 के बाद पहली बार 16000 से नीचे के स्तर पर खुला, डाओ जाेंस पांच फीसदी से अधिक और नैस्डैक आठ फीसदी की गिरावट के साथ खुला। वहीं एसएंडपी चार प्रतिशत से अधिक लुढ़क गया। सोमवार को नैस्डेक में सबसे भारी 8.03 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी। यह 378.08 प्वाइंट गिरकर 4327.96 पर खुला। डाओ जोंस 955.93 अंक यानी 5.18 फीसदी फिसल कर 15503.82 पर खुला। एसएंडपी-500 में भी 4.82 फीसदी यानी 94.92 अंक की गिरावट हुई और यह 1875.97 पर खुला। चीन में आर्थिक सुस्ती के जाेखिम से वैश्विक अर्थव्यवस्था के फिर से मंदी के भँवर में फँसने की आशंका से अंतरराष्ट्रीय बाजार में हुयी भारी गिरावट के बीच घबराये निवेशकों की चौतरफा बिकवाली की सुनामी से आज दुनिया के सभी प्रमुख शेयर बाजारों में अफरा-तफरी का माहौल रहा। भारतीय शेयर बाजार में भी इस वर्ष की सबसे बड़ी एक दिनी गिरावट दर्ज की गयी।


अपनी राय दें