• पीआईएल गतिरोध समाप्त कराएंगे सुप्रीम कोर्ट के तीन जज

    नयी दिल्ली ! उच्चतम न्यायालय के तीन न्यायाधीश गौहाटी उच्च न्यायालय में जनहित याचिकाआें (पीआईएल)को लेकर जारी गतिरोध समाप्त कराने के लिए कल एक तंत्र विकसित करेंगे।...

    नयी दिल्ली  !  उच्चतम न्यायालय के तीन न्यायाधीश गौहाटी उच्च न्यायालय में जनहित याचिकाआें (पीआईएल)को लेकर जारी गतिरोध समाप्त कराने के लिए कल एक तंत्र विकसित करेंगे। न्यायमूर्ति रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति ए. एम. सप्रे और न्यायमूर्ति अमिताभ रॉय के कल होने वाली बैठक में हिस्सा लेने की संभावना है, जिसमें पीआईएल को लेकर जारी गतिरोध समाप्त करने पर जरूरी निर्णय लिया जाएगा। विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि गौहाटी हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अपूर्वा कुमार शर्मा के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों के एक दल ने कल मुख्य न्यायाधीश एच एल दत्तू के आवास पर उनसे मिलकर इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया था। पीआईएल को लेकर गौहाटी उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के हालिया रुख के खिलाफ वकील इन याचिकाओं की सुनवाई का बहिष्कार कर रहे हैं।


अपनी राय दें