• सीबीआई ने दिल्ली सरकार में कार्यरत यूडीसी को गिरफ्तार किया

    नयी दिल्ली ! केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली सरकार के शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) के एक अपर डिवीजन क्लर्क (यूडीसी) को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।...

    नयी दिल्ली  !  केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली सरकार के शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) के एक अपर डिवीजन क्लर्क (यूडीसी) को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सीबीआई प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि जांच एजेंसी ने एक शिकायत के आधार पर जाल बिछाया और डीयूएसआईबी में कार्यरत यूडीसी रवीन्द्र कुमार को 25 हजार रुपये नकद घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। रवीन्द्र कुमार ने माता सुन्दुरी रोड स्थित डीडीए फ्लैट को लीज-होल्ड से फ्री-होल्ड में तब्दील करवाने के लिए शिकायतकर्ता से 30 हजार रुपये घूस मांगे थे। सीबीआई ने रवीन्द्र के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून 1988 की धारा सात के तहत मामला दर्ज करके उसे 25 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। रवीन्द्र को कल सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया। सीबीआई रवीन्द्र के कार्यालय एवं आवास परिसरों में भी छापे मार रही है। एक अन्य मामले में सीबीआई ने लखनऊ से आर्मी मेडिकल कोर (एएमसी) के एक क्लर्क को भी गिरफ्तार किया है।


अपनी राय दें