• पाकिस्तान में अपहृत चीनी पर्यटक को किया रिहा

    इस्लामाबाद ! पाकिस्तान के गृहमंत्री ने आज बताया कि तालिबान द्वारा एक वर्ष पहले अपहृत किये गये चीन के एक पर्यटक को आज रिहा कर दिया गया है। चौधरी निसार अली खान ने संवाददाताओ को बताया “तालिबान ने लगभग एक या डेढ़ वर्ष बाद चीनी पर्यटक को कल रात हमें सौंप था। ...

    इस्लामाबाद !  पाकिस्तान के गृहमंत्री ने आज बताया कि तालिबान द्वारा एक वर्ष पहले अपहृत किये गये चीन के एक पर्यटक को आज रिहा कर दिया गया है।  चौधरी निसार अली खान ने संवाददाताओ को बताया “तालिबान ने लगभग एक या डेढ़ वर्ष बाद चीनी पर्यटक को कल रात हमें सौंप था। अब हम उसे चीनी दूतावास को सौंप देंगे।” उन्होंने इस बारे में बहुत ज्यादा जानकारी नहीं देते हुये इसको खुफिया विभाग और पाकिस्तानी सरकार की कोशिशाें का परिणाम बताया।  पाकिस्तान में साइकिलिंग कर रहे चीनी पर्यटक का पिछले वर्ष मई में डेरा इस्माइल खान के पास अपहरण किया गया था। तालिबान के वरिष्ठ पाकिस्तानी तालिबानी कमांडर अबदुल्लाह बहार ने इस अपहरण कांड की जिम्मेदारी ली थी।  पाकिस्तान में आतंकवाद और अपहरण की घटनायें लगातार बढ़ रही हैं लेकिन चीनी नागरिक बहुत कम ही इसका शिकार बनते हैं। इससे पहले बंदूकधारियों ने वर्ष 2014 में विश्व भ्रमण पर निकले स्पेन के साइकिल सवारों की सुरक्षा में लगे छह गार्डों को मौत के घाट उतार दिया था।  चीन इस क्षेत्र में पाकिस्तान का प्रमुख सहयोगी देश है। चीन ने मई में ही ऊर्जा और इंफ्रास्ट्रक्चर में पाकिस्तान में 46 अरब डालर का निवेश किया है। 


अपनी राय दें