• सीरियाई हवाई हमले में 50 मरे

    दमिश्क ! सीरिया के पश्चिमी बंदरगाह शहर लटकिया के ग्रामीण इलाकों में रविवार किए गए हवाई हमले में कम से कम 50 विद्रोही मारे गए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने समाचार एजेंसी साना के हवाले से बताया है कि लटकिया में विद्रोहियों के ठिकानों पर कार्रवाई क्षेत्र में जारी संघर्ष की ताजा कड़ी है।...

    दमिश्क !   सीरिया के पश्चिमी बंदरगाह शहर लटकिया के ग्रामीण इलाकों में रविवार किए गए हवाई हमले में कम से कम 50 विद्रोही मारे गए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने समाचार एजेंसी साना के हवाले से बताया है कि लटकिया में विद्रोहियों के ठिकानों पर कार्रवाई क्षेत्र में जारी संघर्ष की ताजा कड़ी है। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राईट्स के मुताबिक, लटकिया के उत्तरी इलाकों में नबी यूनिस पहाड़ी के पास कतीफ घनमेह, मर्किशलियेह और जुब अहमार कस्बों में संघर्ष हुए हैं। लटकिया के ग्रामीण इलाकों में तब संघर्ष चल रहा है, जब विद्रोहियों ने पूर्वोत्तर प्रांत इदबिल में लटकिया से लगे इलाकों पर कब्जा कर लिया। राष्ट्रपति बशर अल-असद की सरकार के खिलाफ राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन के साथ 2011 से यह संघर्ष शुरू हुआ है। इस संघर्ष में लगभग चार वर्षो के दौरान 190,000 से अधिक लोग मारे गए हैं और लाखों लोग विस्थापित हुए हैं।


अपनी राय दें