• अन्ना को जान से मारने की एक और धमकी

    रालेगण सिद्धि (महाराष्ट्र) ! समाजसेवी अन्ना हजारे को जान से मारने की एक और धमकी मिली है। इसके बाद शुक्रवार को उनकी सुरक्षा और कड़ी कर दी गई। ...

    रालेगण सिद्धि (महाराष्ट्र) !   समाजसेवी अन्ना हजारे को जान से मारने की एक और धमकी मिली है। इसके बाद शुक्रवार को उनकी सुरक्षा और कड़ी कर दी गई। 

    धमकी से बेपरवाह हजारे ने कहा कि वह अपना काम जारी रखेंगे और "किसी के धमकाने से झुकेंगे नहीं।"

    78 साल के हजारे को पहले भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है। इसे और बढ़ाया गया है लेकिन एक अधिकारी ने कहा कि इसे बढ़ाकर जेड प्लस श्रेणी तक नहीं ले जाया गया है।

    महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री राम शिंदे ने कहा कि हजारे के घर और दफ्तर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि वह सुरक्षित रहें।


    हालांकि हजारे इतनी सुरक्षा नहीं चाहते। उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात भी की है। 

    हजारे ने कहा, "मैं इतनी सुरक्षा नहीं चाहता। यह पहला मौका नहीं है जब मुझे धमकी मिली हो। मैं आखिरी सांस तक अपना काम जारी रखूंगा। अगर किसी को मुझे मारकर खुशी मिलती है तो वह ऐसा कर सकता है।"

    हाल के दिनों में हजारे को सात-आठ धमकियां और खत मिल चुके हैं। लेकिन उन्होंने कभी इनकी परवाह नहीं की।

अपनी राय दें