• भारत-पाकिस्तान के बीच एनएसए वार्ता रद्द

    जयपुर ! भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अगस्त को प्रस्तावित राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की वार्ता रद्द कर दी गई है। कश्मीरी अलगाववादी नेताओं से मुलाकात के पाकिस्तान के रुख को देखते हुए भारत ने यह फैसला किया है। भारत सरकार की ओर से हालांकि अब तक वार्ता रद्द किए जाने की कोई पुष्टि नहीं की गई है।...

    जयपुर !   भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अगस्त को प्रस्तावित राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की वार्ता रद्द कर दी गई है। कश्मीरी अलगाववादी नेताओं से मुलाकात के पाकिस्तान के रुख को देखते हुए भारत ने यह फैसला किया है।  भारत सरकार की ओर से हालांकि अब तक वार्ता रद्द किए जाने की कोई पुष्टि नहीं की गई है।  विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज के साथ नई दिल्ली में 23-24 अगस्त को आतंकवाद के मुद्दे पर वार्ता करने वाले थे।  प्रवक्ता ने कहा कि वार्ता के लिए एकतरफा नई शर्ते थोपने और उफा में सहमत एजेंडे पर कायम न रहने से वार्ता पर आगे नहीं बढ़ा जा सकता।  इससे पहले शुक्रवार को भारत की चेतावनी के बावजूद पाकिस्तान ने नई दिल्ली को अवगत कराया था कि अलगाववादियों से सरताज अजीज की मुलाकात का कार्यक्रम यथावत बना रहेगा। 


अपनी राय दें