• न्यूजीलैंड के सामने 305 रनों का लक्ष्य

    सेंचुरियन ! दक्षिण अफ्रीका ने बुधवार को सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में जारी तीन मैचों की श्रृंखला के पहले अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच में न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 305 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने हाशिम अमला (124) की नायाब शतकीय पारी के बल पर निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 304 रन बनाए।...

    सेंचुरियन ! दक्षिण अफ्रीका ने बुधवार को सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में जारी तीन मैचों की श्रृंखला के पहले अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच में न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 305 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने हाशिम अमला (124) की नायाब शतकीय पारी के बल पर निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 304 रन बनाए। मोर्ने वैन विक (16) के रूप में दक्षिण अफ्रीका को नौवें ओवर की चौथी गेंद पर पहला झटका लगा। हालांकि किवी गेंदबाजों के लिए शुरुआती सफलता का जश्न धीरे-धीरे धूमिल पड़ता गया और अमला ने रिली रोसू (89) के साथ दूसरे विकेट के लिए 185 रनों की साझेदारी कर डाली। अमला स्वभाव के विपरीत आक्रामक अंदाज में नजर आए और दूसरे छोर से रोसू ने बेहद धैर्यपूर्वक उनका साथ दिया। रोसू 42वें ओवर की पांचवीं गेंद पर 231 के कुल योग पर आउट हुए। एडम मिल्ने ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। रोसू ने 112 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के लगाए। रोसू के जाने के बाद हालांकि दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी के आठ ओवरों में पांच विकेट गंवाए। कप्तान अब्राहम डिविलियर्स (9) अपेक्षानुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए। एडम मिल्ने ने 45वें ओवर में पहले डिविलियर्स फिर अमला के दो विकेट चटकाकर न्यूजीलैंड पर मंडरा रहे खतरे पर जरूर थोड़ी रोकथाम लगा दी। अमला ने 126 गेंदों में 13 चौके और तीन छक्कों की मदद से करियर की 21वीं शतकीय पारी खेली। इसके साथ ही अमला हर्शेल गिब्स के बाद दक्षिण अफ्रीका के लिए सर्वाधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए। गिब्स ने 21 शतक लगाने में जहां 248 मैच लिए, वहीं अमला ने मात्र 119वें मैच में यह उपलब्धि हासिल कर ली। दक्षिण अफ्रीकी टीम ने आखिरी के 10 ओवरों में 85 रन जोड़े। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कुल सात गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, जिनमें मिल्ने और मिशेल मैक्लेनघन दो-दो विकेट हासिल कर सके।


अपनी राय दें