• हार्दिक पटेल गुजरात का नया हीरो

    अहमदाबाद/गांधीनगर ! गुजरात में राजनीतिक रूप से मजबूत पटेल समुदाय को अन्य पिछडा वर्ग में शामिल कर आरक्षण का लाभ देने की मांग को लेकर जारी रैलियों और प्रदर्शनों के दौर के बीच उनके एक संगठन पाटीदार (पटेल) अनामत (आरक्षण) संघर्ष समिति के संयोजक अश्विन पटेल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने आज नयी दिल्ली में राष्ट्रीय पिछडा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) के अध्यक्ष न्यायमूर्ति वी इश्वरैया से मुलाकात की।...

    हार्दिक पटेल के पीछे लाखों पटेल 


    पटेल समुदाय के प्रतिनिधियों ने की पिछडा वर्ग आयोग के अध्यक्ष से मुलाकात अहमदाबाद/गांधीनगर !   गुजरात में राजनीतिक रूप से मजबूत पटेल समुदाय को अन्य पिछडा वर्ग में शामिल कर आरक्षण का लाभ देने की मांग को लेकर जारी रैलियों और प्रदर्शनों के दौर के बीच उनके एक संगठन पाटीदार (पटेल) अनामत (आरक्षण) संघर्ष समिति के संयोजक अश्विन पटेल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने आज नयी दिल्ली में राष्ट्रीय पिछडा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) के अध्यक्ष न्यायमूर्ति वी इश्वरैया से मुलाकात की। इसके बाद श्री पटेल ने गुजरात में अपने समुदाय के एक करोड से अधिक लोगों को रैली और धरना जैसे अशांतिपूर्ण प्रदर्शनों को छोड कर अपने हक के लिए कानूनी रास्ता अख्तियार करने की अपील की। श्री पटेल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आयोग ने उन्हें एक सर्वे फार्म दिया है जिसे भरने के बाद राज्य में अन्य पिछडा वर्ग आयोग की अनुशंसा के साथ इसे केंद्रीय आयोग का देने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि आरक्षण पाने के लिए यही एक कानूनी रास्ता है, शोर शराबे और रैलियों से यह हासिल नहीं होगा। श्री पटेल ने रैलियां आयोजित कर रहे एक अन्य संगठन पाटीदार अनामत आंदोलन और इसके संयोजक हार्दिक पटेल पर परोक्ष प्रहार करते हुए कहा कि हमारे कुछ भटके हुए साथी सोचते हैं कि अशांति वाले रास्ते से आरक्षण मिल जाएगा तो यह गलतफहमी है। मै पटेल समुदाय से अपील करता हूं कि वे आरक्षण के समर्थन में 50 लाख हस्ताक्षर के अभियान में जुट जाएं। इसे बाद में आयोग और अन्य केद्रीय अधिकारियों तथा राज्य सरकार को सौंपा जाएगा। आगामी 25 अगस्त को अहमदाबाद में प्रस्तावित पाटीदार अनामत अांदोलन की मेगा रैली जैसे आयोजन की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि इससे केवल राज्य की शांति ही भंग होगी।  इस बीच, अब तक राज्य में कई बडी रैलियां आयोजित कर चुके पाटीदार अनामत आंदोलन ने आज भी अपनी मांग के समर्थन में मुख्यमंत्री श्रीमती आनंदीबेन पटेल के गृहजिले पाटन के अलावा प्रांतीज, मोडासा और महेसाणा में भी रैलियां आयोजित की। महेसाणा में हार्दिक पटेल तथा उनके कथित प्रतिद्वंद्वी संगठन सरदार पटेल ग्रुप के मुखिया लालजी पटेल मौजूद थे।  इस बीच, अहमदाबाद की रैली को साबरमती रिवरफ्रंट पर आयोजित करने की नगर निगम की अनुमति नहीं मिलने के विरोध में केतन पटेल समेत पाटीदार अनामत आंदोलन की एक समिति के पांच सदस्य भूख हडताल पर बैठ गये। श्री पटेल ने बताया कि उनके पास इसके अलावा कोई चारा नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्हें पता नहीं है कि निगम ने सरकार के दबाव में अथवा किस अन्य कारण से अनुमति देने से इंकार किया है। आयोजकों ने इस रैली में 25 लाख से अधिक की भीड जुटने का दावा किया है। दूसरी ओर आज राज्य सरकार की सात सदस्यीय मंत्री समिति ने एक बार फिर पटेल प्रतिनिधियों (सूरत पाटीदार समिति) के साथ इस मुद्दे पर बातचीत की। हालांकि उक्त संगठन ने बातचीत के विफल हो जाने का दावा किया। उधर आज कैबिनेट की बैठक में भी इस मुद्दे पर चर्चा करने वाली सरकार ने अहमदाबाद रैली के लिए किसी अन्य स्थान पर सर्शत अनुमति दिये जाने के संकेत भी दिये।

अपनी राय दें