• एनएसए बैठक से पहले अलगाववादियों को निमंत्रित करने से बढ़ा विवाद

    नई दिल्ली ! पाकिस्तानी उच्चायोग ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) की पाकिस्तानी समकक्ष के साथ प्रस्तावित वार्ता से पहले कश्मीर के अलगाववादी नेताओं को एक बैठक के लिए आमंत्रित किया। अलगाववादी नेताओं ने बुधवार को यह निमंत्रण स्वीकार कर लिया। ...

    नई दिल्ली !   पाकिस्तानी उच्चायोग ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) की पाकिस्तानी समकक्ष के साथ प्रस्तावित वार्ता से पहले कश्मीर के अलगाववादी नेताओं को एक बैठक के लिए आमंत्रित किया। अलगाववादी नेताओं ने बुधवार को यह निमंत्रण स्वीकार कर लिया। हुर्रियत के एक नेता ने कहा कि हुर्रियत कांफ्रेंस के नेता सैयद अली शाह गिलानी पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित से मुलाकात करेंगे। गिलानी के नेतृत्व वाले हुर्रियत कांफ्रेंस के प्रवक्ता अयाज अकबर ने श्रीनगर से फोन पर आईएएनएस को बताया, "हमने पाकिस्तानी उच्चायोग का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है।" पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज को अपने भारतीय समकक्ष अजीत डोभाल से वार्ता करने के लिए 23 अगस्त को दिल्ली आना है।  पाकिस्तानी उच्चायोग ने अजीज की डोभाल के साथ होने वाली वार्ता से पूर्व कश्मीरी अलगाववादी नेताओं को बातचीत के लिए बुलाया है। पाकिस्तानी उच्चायोग में राजनीतिक सलाहकार आयशा अहसान ने आईएएनएस से कहा, "हमने सरताज अजीज के स्वागत समारोह के लिए कश्मीर के अलगाववादी नेताओं को आमंत्रित किया है।" सैयद अली शाह गिलानी और मीरवाइज उमर फारूक की अगुवाई वाले हुर्रियत कांफ्रेंस के दोनों धड़ों के नेताओं और यासीन मलिक एवं नईम खान जैसे अन्य अलगाववादी नेताओं को भी 23 अगस्त को अब्दुल बासित से मिलने के लिए आमंत्रित किया गया है। अकबर ने कहा, "पाकिस्तानी उच्चायुक्त चाहते हैं कि भारत से बातचीत से पहले सरताज अजीत से हम (गिलानी और उनकी पार्टी के नेता) मिलें।" अजीज 23 अगस्त को यहां पहुंचने वाले हैं और वह यहां डोभाल से बातचीत करेंगे। मीरवाइज उमर फारूक के प्रवक्ता शाहिद-उल-इस्लाम ने भी पाकिस्तान के उच्चायुक्त की ओर से आमंत्रित किए जाने की पुष्टि की थी। उन्होंने कहा, "हमें भारत और पाकिस्तान के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की वार्ता के दिन सरताज अजीज से मुलाकात के लिए आमंत्रित किया गया है, लेकिन अभी हमें निर्णय लेना बाकी है।" भारत और पाकिस्तान के बीच सितंबर 2014 में विदेश सचिव स्तर की वार्ता से पूर्व भी पाकिस्तानी उच्चायोग ने अलगाववादी नेताओं को आमंत्रित किया था, जिसके बाद भारत ने वार्ता रद्द कर दी थी।


अपनी राय दें