• व्यापमं घोटाला : 7 नई प्राथमिकियां दर्ज

    भोपाल । मध्य प्रदेश के व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले की जांच कर रहे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आज सात नई प्राथमिकियां दर्ज की। इन सातों प्राथमिकियों में 118 लोगों को आरोपी बनाया गया है। सीबीआई सूत्रों ने कहा कि आज कुल सात प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं। ये प्राथमिकियां वन रक्षक भर्ती परीक्षा, पीएमटी और पुलिस आरक्षक भर्ती से संबंधित हैं। सूत्रों ने कहा कि पहली प्राथमिकी पुलिस आरक्षक (कांस्टेबल) भर्ती परीक्षा 2013 को लेकर है। इसमें पांच लोगों को आरोपी बनाया गया है।...

    भोपाल  मध्य प्रदेश के व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले की जांच कर रहे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आज सात नई प्राथमिकियां दर्ज की। इन सातों प्राथमिकियों में 118 लोगों को आरोपी बनाया गया है। सीबीआई सूत्रों ने कहा कि आज कुल सात प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं। ये प्राथमिकियां वन रक्षक भर्ती परीक्षा, पीएमटी और पुलिस आरक्षक भर्ती से संबंधित हैं। सूत्रों ने कहा कि पहली प्राथमिकी पुलिस आरक्षक (कांस्टेबल) भर्ती परीक्षा 2013 को लेकर है। इसमें पांच लोगों को आरोपी बनाया गया है।


    दूसरी प्राथमिकी इसी परीक्षा से संबंधित है, जिसमें तीन आरोपी हैं। सीबीआई के अनुसार, तीसरी प्राथमिकी पीएमटी 2010 से संबंधित है, जिसमें 17 लोगों को आरोपी बनाया गया है। चौथी प्राथमिकी पीएमटी 2008, 2009 और 2011 में हुई गड़बड़ियों को लेकर है, जिसमें 60 आरोपी बनाए गए हैं। सीबीआई सूत्रों ने कहा कि पांचवी प्राथमिकी वनरक्षक भर्ती परीक्षा 2013 से संबंधित है। इसमें 10 व्यक्तियों को आरोपी बनाया गया है। छठी प्राथमिकी भी इसी परीक्षा की है, जिसमें तीन आरोपी हैं। सातवीं प्राथमिकी आरक्षक भर्ती परीक्षा 2013 को लेकर है, जिसमें 20 आरोपी हैं। राज्य में हुए व्यापमं घोटाले की सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर सीबीआई जांच कर रही है।

अपनी राय दें