• श्रीलंका के संसदीय चुनाव में यूएनएफ की जीत

    कोलंबो ! श्रीलंका में सत्तारूढ़ युनाइटेड नेशनल फ्रंट (यूएनएफ) ने संसदीय चुनाव में मंगलवार को जीत दर्ज की है। 225 सदस्यीय संसद में पार्टी ने 106 सीटें जीती हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मंगलवार को आए अंतिम नतीजों में रानिल विक्रमसिंघे के नेतृत्व वाले यूएनएफ को जीत तो मिली है, लेकिन पूर्ण बहुमत से सात सीटें कम हैं।...

    कोलंबो !   श्रीलंका में सत्तारूढ़ युनाइटेड नेशनल फ्रंट (यूएनएफ) ने संसदीय चुनाव में मंगलवार को जीत दर्ज की है। 225 सदस्यीय संसद में पार्टी ने 106 सीटें जीती हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मंगलवार को आए अंतिम नतीजों में रानिल विक्रमसिंघे के नेतृत्व वाले यूएनएफ को जीत तो मिली है, लेकिन पूर्ण बहुमत से सात सीटें कम हैं। लेकिन, माना जा रहा है कि विपक्षी श्रीलंका फ्रीडम पार्टी (एसएलएफपी) के सांसद यूएनएफ को समर्थन देंगे और इसे बहुमत मिल जाएगा। ये सांसद अभी तक पूर्व राष्ट्रपति और मौजूदा चुनाव में पराजित युनाइटेड पीपुल्स फ्रीडम अलायंस (यूपीएफए ) के नेता महिंदा राजपक्षे के समर्थक माने जाते थे। विपक्षी मोर्चा, यूपीएफए को महज 93 सीटें जीतने में सफलता मिली है। तमिलों की मुख्य पार्टी, तमिल नेशनल अलायंस (टीएन) ने जाफना में 14 सीटें जीती हैं। मार्क्‍सवादी दल जनता विमुक्ति पेरामुना ने चार सीटें जीती हैं। श्रीलंका मुस्लिम कांग्रेस और ईलम पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी को एक-एक सीट मिली है। यूएनएफ को देश के 22 में से 11 राज्यों में जीत मिली है। यूपीएफए को आठ और टीएनए ने तीन जिलों में सफलता मिली है। यूएनएफ के हिस्से में 45.66 फीसदी और यूपीएफए के हिस्से में 42.38 फीसदी वोट आए हैं।  रानिल विक्रमसिंघे ने कहा है कि वह विपक्षी दलों और अल्पसंख्यक पार्टियों के साथ मिलकर राष्ट्रीय सरकार बनाएंगे।


अपनी राय दें