• हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में भूस्खलन, 10 की मौत

    कुल्लू। धार्मिक नगरी मणिकर्ण स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा के निकट आज दोपहर करीब दो बजे चार घरों पर पहाड़ी से चट्टानें व मलबा गिर गया। घटना में १० लोग मारे गए। अभी मलबे में और शव दबे होने की आशंका है। स्थानीय लोगों ने चार शव निकाल लिए हैं जबकि अन्य की खोज की जा रही है। हादसे की जानकारी मिलते ही उपायुक्त राकेश कंवर, कुल्लू के एसडीएम रोहित राठौर व पुलिस अधीक्षक पदम चंद दल बल के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। पहाड़ी से मलबा व चïट्टानें गिरने से वहां पर अफरी-तफरी का माहौल है।...

    कुल्लू। धार्मिक नगरी मणिकर्ण स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा के निकट आज दोपहर करीब दो बजे चार घरों पर पहाड़ी से चट्टानें व मलबा गिर गया। घटना में १० लोग मारे गए। अभी मलबे में और शव दबे होने की आशंका है। स्थानीय लोगों ने चार शव निकाल लिए हैं जबकि अन्य की खोज की जा रही है। हादसे की जानकारी मिलते ही उपायुक्त राकेश कंवर, कुल्लू के एसडीएम रोहित राठौर व पुलिस अधीक्षक पदम चंद दल बल के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। पहाड़ी से मलबा व चïट्टानें गिरने से वहां पर अफरी-तफरी का माहौल है।


अपनी राय दें