• फेसबुक : तिरंगे के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट, 2 भाई गए जेल

    गोरखपुर (उप्र) ! स्वतंत्रता दिवस पर सोशल साइट फोसबुक पर तिरंगे के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने के मामले में आरोपी युवक 19 वर्षीय अफरोज अंसारी व उसके नाबालिग भाई फिरोज को पुलिस ने हिरासत में लेकर स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।...

    गोरखपुर (उप्र) !  स्वतंत्रता दिवस पर सोशल साइट फोसबुक पर तिरंगे के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने के मामले में आरोपी युवक 19 वर्षीय अफरोज अंसारी व उसके नाबालिग भाई फिरोज को पुलिस ने हिरासत में लेकर स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है। यहां के गोला इलाके में मस्जिद के पीछे रहने वाले अफरोज अंसारी ने तिरंगे को लेकर किसी का आपत्तिजनक पोस्ट और फोटो अपने फेसबुक वॉल पर शेयर की थी। इस पोस्ट में तिरंगे को नीचे बिछाकर उस पर कुर्सी रखी गई थी, जिस पर पाकिस्तान का झंडा लहरा रहा था।  इस पोस्ट की जानकारी जब लोगों को हुई तो पुलिस ने शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने अफरोज और उसके भाई फिरोज को देर रात हिरासत में ले लिया। इसके बाद रविवार शाम स्पेशल कोर्ट में पेश करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।  गोला के एसओ मिथिलेश कुमार ने कहा कि भारतीय झंडे का अपमान करने के मामले में शनिवार देर रात अफरोज को हिरासत में लिया गया है। उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।  वहीं दोनों आरोपियों के पिता पिता शौकत अली का कहना है कि उनके बेटे ने नादानी में फोटो शेयर कर दी है। इसके लिए पूरा परिवार शर्मसार है। उन्होंने गुजारिश की कि बच्चे की उम्र को देखते हुए उसे माफ कर दिया जाए। 


अपनी राय दें