• 15 महीनों में मोदी ने 25 देशों की यात्रा की

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 15 महीनों में 25 देशों की यात्रा की है, इसमें उनकी मौजूदा संयुक्त अरब अमीरात यात्रा शामिल है। मोदी ने पिछले साल मई में प्रधानमंत्री का पद संभाला था।...

    दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 15 महीनों में 25 देशों की यात्रा की है, इसमें उनकी मौजूदा संयुक्त अरब अमीरात यात्रा शामिल है।

    मोदी ने पिछले साल मई में प्रधानमंत्री का पद संभाला था। उसके बाद से उनकी विदेश यात्राओं का विवरण इस प्रकार है :

    संयुक्त अरब अमीरात (16-17 अगस्त, 2015)

    ताजिकिस्तान (12-13 जुलाई, 2015)

    तुर्कमेनिस्तान (10-11 जुलाई, 2015 )

    रूस, ब्रिक्स सम्मेलन के लिए (8-10 जुलाई, 2015 )

    कजाकिस्तान (7-8 जुलाई, 2015)

    उज्बेकिस्तान (6-7 जुलाई, 2015 )

    बांग्लादेश ( 6-7 जून, 2015)

    दक्षिण कोरिया (18-19 मई, 2015)

    मंगोलिया (17-18 मई, 2015 )

    चीन (14-16 मई, 2015)

    कनाडा (14-17 अप्रैल, 2015 )

    जर्मनी (12-14 अप्रैल, 2015 )


    फ्रांस (9-11 अप्रैल, 2015 )

    श्रीलंका (13-14 मार्च, 2015 )

    मॉरीशस (11-12 मार्च, 2015 )

    सेशेल्स ( 10-11 मार्च, 2015 )

    नेपाल, दक्षेस शिखर सम्मेलन के लिए (25-27 नवंबर, 2014)

    फिजी (9 नवंबर, 2014 )

    ऑस्ट्रेलिया (14-18 नवंबर, 2014)

    म्यांमार (11-13 नवंबर, 2014 )

    अमेरिका (26-30 सितंबर, 2014 )

    जापान ( 30 अगस्त से 3 सितंबर, 2014)

    नेपाल (3-4 अगस्त, 2014 )

    ब्राजील, छठे ब्रिक्स सम्मेलन के लिए (14-16 जुलाई, 2104 )

    भूटान ( 15-16 जून, 2014 )

अपनी राय दें