• एनआईए को नावेद के पॉलीग्राफ जांच की इजाजत

    नई दिल्ली । दिल्ली की एक अदालत ने आज राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को उधमपुर आतंकवादी हमले के आरोपी पाकिस्तानी नागरिक मुहम्मद नावेद उर्फ उस्मान का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की इजाजत दे दी। जिला न्यायाधीश अमरनाथ ने बंद कमरे में हुई सुनवाई के दौरान एनआईए की उस याचिका को मंजूरी दे दी, जिसमें उसने नावेद का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की अनुमति मांगी थी। ...

    नई दिल्ली । दिल्ली की एक अदालत ने आज राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को उधमपुर आतंकवादी हमले के आरोपी पाकिस्तानी नागरिक मुहम्मद नावेद उर्फ उस्मान का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की इजाजत दे दी। जिला न्यायाधीश अमरनाथ ने बंद कमरे में हुई सुनवाई के दौरान एनआईए की उस याचिका को मंजूरी दे दी, जिसमें उसने नावेद का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की अनुमति मांगी थी। 


    न्यायालय से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, नावेद ने लाई-डिटेक्टर टेस्ट करवाने के लिए सहमति जताई है। पाकिस्तानी नागरिक नावेद और अन्य आतंकवादियों ने पांच अगस्त को जम्मू एवं कश्मीर के उधमपुर जिले में नरसू नाला पर एक बस पर हमला किया था। इस हमले में सेना के दो जवान शहीद हुए थे और 11 अन्य घायल हुए थे।

अपनी राय दें