• उल्टा चोर कोतवाल को डांटे

    नई दिल्ली ! जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर लगातार हो रहे संघर्षविराम उल्लंघनों और गोलीबारी में नागरिकों की मौत पर विरोध दर्ज कराने के लिए रविवार को सरकार ने पाकिस्तानी उच्चायुक्त को तलब किया। विदेश मंत्रालय ने रविवार दोपहर पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित को तलब किया और सीमा पर पाकिस्तानी गोलाबारी और इसमें अपने नागरिकों की मौत पर कड़ा विरोध दर्ज कराया।...

    संघर्षविराम उल्लंघन पर पाकिस्तानी उच्चायुक्त तलब

    भारत 70 बार संघर्षविराम का उल्लंघन कर चुका  : अब्दुल बासित


    नई दिल्ली !   जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर लगातार हो रहे संघर्षविराम उल्लंघनों और गोलीबारी में नागरिकों की मौत पर विरोध दर्ज कराने के लिए रविवार को सरकार ने पाकिस्तानी उच्चायुक्त को तलब किया।  विदेश मंत्रालय ने रविवार दोपहर पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित को तलब किया और सीमा पर पाकिस्तानी गोलाबारी और इसमें अपने नागरिकों की मौत पर कड़ा विरोध दर्ज कराया। बासित ने हालांकि, संवाददाताओं से बातचीत के दौरान उल्टे भारत पर ही संघर्षविराम उल्लंघन का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "भारत 70 बार संघर्षविराम का उल्लंघन कर चुका है और पाकिस्तान इसे लेकर बेहद चिंतित है।" सीमा पर गोलाबारी ऐसे समय में हो रही है, जब लगभग एक हफ्ते बाद 23-24 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की दिल्ली में बैठक होने वाली है। 

अपनी राय दें