ADVERTISEMENT
  • शरद पवार में प्रशासनिक क्षमता, राष्ट्रीय स्तर पर हो प्रयोग - वागले

    श्री वागले का कहना है कि राजनीति में कोई भी शरद पवार से असहमत हो सकता है लेकिन यह मानना पड़ेगा कि उनमें प्रशासनिक क्षमता है, इससे नरेंद्र मोदी भी सहमत होंगे।...

    नई दिल्ली। वरिष्ठ पत्रकार निखिल वागले को लगता है कि मराठा क्षत्रप शरद पवार की प्रशासनिक क्षमता का उपयोग दलीय सीमा तोड़कर राष्ट्रीय स्तर पर किया जाना चाहिए।

    श्री वागले का कहना है कि राजनीति में कोई भी शरद पवार से असहमत हो सकता है लेकिन यह मानना पड़ेगा कि उनमें प्रशासनिक क्षमता है, इससे नरेंद्र मोदी भी सहमत होंगे।

    श्री वागले ने आज पवार को लेकर कई ट्वीट किए।

    उन्होंने कहा- “पवार के साथ समस्या यह है कि उनकी साख का संकट है। उनकी छवि कमजोर पड़ी है। लोग उनकी राजनीति पर भरोसा नहीं करते हैं। कोई नहीं जानता, वह कब पाला बदल लेंगे।“

    श्री वागले नो कहा- शरद पवार के अनुभव और ज्ञान को सूखे से लड़ने के लिए इस्तेमाल किया जाना चाहिए। वह इस समय मराठवाड़ा के दौरे पर हैं। देवेंद्र फड़णवीस को उनसे संपर्क करना चाहिए।

ADVERTISEMENT

अपनी राय दें