• पीएम बनकर पहली बार मोदी जाएंगे मस्जिद में

    नयी दिल्ली ! प्रधानमंत्री बनने के बाद श्री नरेन्द्र मोदी अगले सोमवार को पहली बार किसी मस्जिद में कदम रखेंगे। श्री मोदी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की यात्रा के दौरान आबूधाबी में सोमवार 17 अगस्त को शाही शेख जायेद मस्जिद जाएंगे जिसे विश्व की दस सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक माना जाता है।...

    नयी दिल्ली !   प्रधानमंत्री बनने के बाद श्री नरेन्द्र मोदी अगले सोमवार को पहली बार किसी मस्जिद में कदम रखेंगे। श्री मोदी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की यात्रा के दौरान आबूधाबी में सोमवार 17 अगस्त को शाही शेख जायेद मस्जिद जाएंगे जिसे विश्व की दस सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक माना जाता है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने आज यहां संवाददाताओं को श्री मोदी की यूएई यात्रा के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि श्री मोदी 16 अगस्त को स्थानीय समयानुसार ढाई बजे आबूधाबी पहुंचेंगे। कुछ देर विश्राम के बाद वह मसदर सिटी जाएंगे। प्रधानमंत्री को अत्याधुनिक तकनीक से निर्मित इस स्मार्ट सिटी परियोजना के बारे में प्रेजेंटेशन दिखाये जाएंगे और यहाँ रियल एस्टेट कारोबारियों से संवाद होगा। प्रवक्ता के अनुसार शाम को वह आईसीएडी रेजिडेंशियल सिटी जाएंगे और वहां रहने वाले प्रवासी भारतीय कामगारों के स्वागत समारोह में शिरकत करेंगे। अगले दिन उनकी आबूधाबी के युवराज एवं यूएई की सशस्त्र सेनाओं के उप सर्वोच्च कमांडर जनरल शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाह्यान से मुलाकात होगी। श्री मोदी की यूएई यात्रा जनरल शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाह्यान के निमंत्रण पर हाे रही है। श्री स्वरूप ने बताया कि वह दुबई रवाना होने के पहले आबूधाबी की सुप्रसिद्ध शाही शेख जायेद मस्जिद जाएंगे। विश्व की सबसे बड़ी दस मस्जिदों में से एक इस मस्जिद को देश का सबसे महत्वपूर्ण वास्तुशिल्प खजाना माना जाता है। यह संयुक्त अरब अमीरात में सबसे बड़ी और दुनिया की सबसे खूबसूरत मस्जिद है। श्री मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार किसी मस्जिद में जाएँगे। हालांकि वह हाल ही मध्य एशियाई देशों की यात्रा के दौरान एक मकबरे पर भी जा चुके हैं। इसकी डिजाइन और निर्माण में संगमरमर पत्थर, सोना, अर्द्ध कीमती पत्थरों, क्रिस्टल और चीनी मिट्टी आदि सामग्री का इस्तेमाल हुआ है। इसमें एक 6000 वर्ग मीटर (64583 वर्ग फुट) हाथ से बना फ़ारसी कालीन है जिस पर नौ हजार लोग एक साथ बैठ कर नमाज अदा कर सकते हैं। मस्जिद में सभी जाति, धर्म और राष्ट्रीयता के आगंतुकों को प्रवेश दिया जाता है। प्रवक्ता के अनुसार प्रधानमंत्री दोपहर करीब साढ़े 12 बजे दुबई पहुंचेंगे। वह यूएई के उपराष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मख्तूम से भी मिलेंगे जो दुबई के शासक भी हैं। उनके बीच द्विपक्षीय बैठक होगी। श्री मोदी के दुबई में दो सार्वजनिक कार्यक्रम होंगे। वह शाम साढ़े पाँच बजे भारतीय राजदूत द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में हिस्सा लेंगे और शाम को साढ़े सात बजे उनका बहुप्रतीक्षित दुबई क्रिकेट स्टेडियम में प्रवासी भारतीय समाज को संबोधन होगा। इस कार्यक्रम में लगभग 40 हज़ार लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।


अपनी राय दें