• प्रधानमंत्री कुछ भी बोलकर निकल जाएं, ऐसा नहीं चलेगा

    पटना ! बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां से कुछ भी बोलकर निकल जाएं, ऐसा नहीं चलेगा। उन्हें किसी भी बात को तार्किक अंत तक पहुंचाना होगा। उन्होंने कहा, "बिहार के लोगों के 'डीएनए' में गड़बड़ी है नहीं, अब जांच करा लें। हम उन्हें50 लाख लोगों के सैंपल भेज रहे हैं।" ...

    पटना ! बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां से कुछ भी बोलकर निकल जाएं, ऐसा नहीं चलेगा। उन्हें किसी भी बात को तार्किक अंत तक पहुंचाना होगा। उन्होंने कहा, "बिहार के लोगों के 'डीएनए' में गड़बड़ी है नहीं, अब जांच करा लें। हम उन्हें50 लाख लोगों के सैंपल भेज रहे हैं।" पटना में संवाददाताओं द्वारा 'डीएनए' के सैंपल भेजे जाने के विषय में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "अब यहां के लोग नाखून और बाल के रूप में सैंपल भेज रहे हैं। डीएनए में कुछ गड़बड़ है या नहीं, जांच करा लें।"  उन्होंने कहा, "हमलोग इंतजार कर रहे थे कि मुजफ्फरपुर की रैली में प्रधानमंत्री ने डीएनए के संदर्भ में जो टिप्पणी की थी, उसे वे गया की रैली में वापस ले लेंगे। इस बारे में उन्हें पत्र भी लिखा गया, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।"  मुख्यमंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद), जनता दल (युनाइटेड) और कांग्रेस का संयुक्त संवाददाता सम्मेलन बुधवार को होगा, जिसमें गठबंधन की आगे की रणनीति और कार्यक्रमों की घोषणा की जाएगी। 


अपनी राय दें