• समाजवाद का चादर ओढ़कर नीतीश चेहरा चमकाने में लगे

    पटना ! बिहार भारतीय जनता पार्टी :भाजपा: ने आज आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री एवं जनता दल यूनाईटेड :जदयू: के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार समाजवाद का चादर ओढ़कर सरकारी पैसे से अपना चेहरा चमकाने में लगे हुए है । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधान पार्षद मंगल पांडेय ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री कुमार राज्य सरकार के खजाने का बेजा इस्तेमाल कर रहे है ।...

    पटना !  बिहार भारतीय जनता पार्टी :भाजपा: ने आज आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री एवं जनता दल यूनाईटेड :जदयू: के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार समाजवाद का चादर ओढ़कर सरकारी पैसे से अपना चेहरा चमकाने में लगे हुए है ।  भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधान पार्षद मंगल पांडेय ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री कुमार राज्य सरकार के खजाने का बेजा इस्तेमाल कर रहे है । श्री कुमार अपना चेहरा चमकाने के लिए के एक हजार करोड़ रूपये का बजट बनाया है । उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि समाजवाद का यह कौन सा तरीका है प्रदेश की जनता उनसे जानना चाहती है ।  प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि श्री कुमार के सरकारी खजाने के दुरूपयोग को लेकर पार्टी ने पिछले दिनों चुनाव आयोग के साथ ही न्यायालय से गुहार लगायी थी और न्यायालय ने इस पर रोक लगा दी थी लेकिन अभी भी जदयू का प्रचार वाहन गांव में दिखाई पड़ रहा है । जगह-जगह अभी भी होर्डिंग और बैनर से शहर पटा हुआ है । उन्होंने कहा कि श्री कुमार को इसके लिए हजारों करोड़ रूपया कहा से आ रहा है इसका भी हिसाब प्रदेश की जनता को उन्हें देना चाहिए ।  श्री पांडेय ने कहा कि श्री कुमार राजनीतिक डीएनए की बात को बिहार की स्मिता से जोड़ने में लगे हुए है लेकिन इसमें उन्हें सफलता नहीं मिल पा रही है । श्री कुमार अपनी गलतियों को छुपाने के लिए और लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश में लगे हुए है । उन्होंने कहा कि इन सब के बावजूद श्री कुमार को प्रदेश के लोगों का समर्थन नहीं मिलने वाला है । बिहार के लोगों में इस तरह का डीएनए नहीं है । उन्होंने कहा कि श्री कुमार का राजनीतिक डीएनए बिहारियों से मेल नहीं खाता है ।  प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी का परिवर्तन रथ पिछले कुछ दिनों से घुम रहा है । जहां से होकर परिवर्तन रथ निकल रहा है लोगों का भरपुर समर्थन प्राप्त हो रहा है । उन्होंने कहा कि रथ ऑडियो-वीडियो से लैश है । जानेमाने भोजपुरी अभिनेता और गायक मनोज तिवारी ने आवाज दी है । उन्होंने कहा कि रथ के माध्यम से अभी तक कुल 17 हजार 376 स्थानों पर सभाऐं की जा चुकी है । श्री पांडेय ने कहा कि भाजपा के परिवर्तन रथ का दूसरा चरण 12 अगस्त से शुरू होगा ।यह रथ भागलपुर.दरभंगा-समस्तीपुर. पटना तथा सोनपुर के क्षेत्रों में गांवों - गांवों में जायेगा । उन्होंने कहा कि 12 अगस्त को केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह . केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली . केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी और केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री अनंत कुमार अलग-अलग क्षेत्रों में इस रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे । 


अपनी राय दें