• अफगानिस्तान में भूकंप, भारत, पाकिस्तान में भी झटके

    श्रीनगर/नई दिल्ली ! अफगानिस्तान में सोमवार को रिक्टर पैमाने पर 6.2 तीव्रता का एक भूकंप आया। भूकंप के झटके भारत के जम्मू एवं कश्मीर, दिल्ली तथा राजस्थान के साथ ही पाकिस्तान के कई जगहों पर महसूस किए गए। भारत मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि भूकंप अपराह्न् 3.35 बजे आया, जिसका केंद्र हिंदूकुश क्षेत्र में 210 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। ...

    श्रीनगर/नई दिल्ली !  अफगानिस्तान में सोमवार को रिक्टर पैमाने पर 6.2 तीव्रता का एक भूकंप आया। भूकंप के झटके भारत के जम्मू एवं कश्मीर, दिल्ली तथा राजस्थान के साथ ही पाकिस्तान के कई जगहों पर महसूस किए गए। भारत मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि भूकंप अपराह्न् 3.35 बजे आया, जिसका केंद्र हिंदूकुश क्षेत्र में 210 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।  जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने झटके महसूस होने के कुछ मिनट बाद ट्वीट किया, "भूकंप का झटका महसूस किया गया। आशा है सभी सही-सलामत होंगे।" श्रीनगर में लोग भूकंप के डर से घरों से बाहर निकल गए। भूकंप के झटकों से इमारतें हिलने लगीं। कुछ लोग तो प्रार्थना करने लगे। भूकंप से घबराए लोगों ने अपने सगे-संबंधियों से उनके कुशल-क्षेम पूछे।  अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने हालांकि भूकंप की तीव्रता 5.7 मापी। उसके मुताबिक, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में काबुल से 287 किलोमीमटर उत्तर-पूर्व तथा दक्षिण-पश्चिम अशकाशम से 34 किलोमीटर पश्चिम में स्थित था। इस्लामाबाद में अधिकारियों ने दुनिया न्यूज से कहा कि रिक्टर पैमाने पर 6.4 तीव्रता के भूकंप से देश का अधिकांश हिस्सा कांप उठा। राष्ट्रीय भूकंप निगरानी केंद्र ने कहा कि भूकंप के झटके इस्लामाबाद, रावलपिंडी, लाहौर, फैसलाबाद, शांगला, बुनेर, लोअर दीर, मरदान, चारसड्डा, पेशावर, स्वात, मुजफ्फराबाद, अटोक, वजीराबाद, दासका, शेखपुरा, गुजरात, खुशाब, मुर्रे, खैबर एजेंसी, मलकंद, सरगोधा, नवशेरा, भलवल, बाघ, रावलकोट, स्कर्दू, गिलगिट तथा चित्राल समेत कई इलाकों में महसूस किए गए। भूकंप से लोगों में दहशत फैल गई, लेकिन देश के किसी भी भाग से जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। पाकिस्तान मौसम विभाग में मौसम विज्ञानी गुलाम रसूल ने दुनिया न्यूज से कहा कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र के निकट 208 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।


अपनी राय दें