• छत्तीसगढ़ में शिक्षा मंत्री के पत्नी की जगह दूसरे के परीक्षा देने का गंभीर आरोप

    रायपुर ! छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने राज्य के शिक्षा मंत्री केदार कश्यप की पत्नी की जगह दूसरी महिला के परीक्षा देने का गंभीर आरोप लगाया है।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल एवं कांग्रेस विधायक दल के नेता टीएस सिंहदेव ने आज देर शाम यहां जारी बयान में आरोप लगाते हुए...

    रायपुर !  छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने राज्य के शिक्षा मंत्री केदार कश्यप की पत्नी की जगह दूसरी महिला के परीक्षा देने का गंभीर आरोप लगाया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल एवं कांग्रेस विधायक दल के नेता टीएस सिंहदेव ने आज देर शाम यहां जारी बयान में आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूली शिक्षा मंत्री कश्यप की पत्नी श्रीमती शान्ति कश्यप के नाम से रोल नंबर 66863 पर एक अन्य महिला एमए अंतिम अंग्रेजी भाषा की परीक्षा बस्तर के लोहांडीगुड़ा परीक्षा केन्द्र से दे रही थी। मामले का पर्दाफांश होते ही भाजपा सरकार का पूरा प्रशासनिक अमला मामले को दबाने में जुट गया है। उन्होने आरोप लगाया कि महिला को सरकारी शह पर पुलिस संरक्षण में भगा दिया गया।उऩ्होने कहा कि यदि स्कूल शिक्षा मंत्री के परिजन इस तरह की घटनाओं में सीधे संलिप्त है तो प्रदेश के शिक्षा जगत की स्थिति की कल्पना की जा सकती है। कांग्रेस नेताओं ने इसे गंभीर मामला बताते हुए मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह से मंत्री को तत्काल बर्खास्त करने की मांग करते हुये कहा कि अगर कार्रवाई नही की गई तो कांग्रेस चुप नही बैठेंगी।


अपनी राय दें