• मिजोरम में पुलिस फायरिंग में एक छात्र की मौत

    ऐजल ! मिजोरम के चकमा स्वायत्त जिला परिषद की राजधानी कमलानगर में सरकारी नौकरियों में अवैध बहाली के विरोध में आज आयोजित प्रदर्शन के हिंसक हो जाने के बाद पुलिस फायरिंग में एक स्कूली छात्र की मौत हो गयी।पुलिस सूत्रों ने बताया ...

    ऐजल !   मिजोरम के चकमा स्वायत्त जिला परिषद की राजधानी कमलानगर में सरकारी नौकरियों में अवैध बहाली के विरोध में आज आयोजित प्रदर्शन के हिंसक हो जाने के बाद पुलिस फायरिंग में एक स्कूली छात्र की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने परिषद के कुछ अधिकारियों के घरों में तोड़फोड़ करने के बाद कमलानगर पुलिस थाने का घेराव किया जिसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने फायरिंग शुरु कर दी, जिसमें ओल्ड बसेईसोरा निवासी 11वीं कक्षा के छात्र अगोश चकमा(20) की मौत हो गयी। उन्होंने कहा कि करीब 400 प्रदर्शनकारियों ने थाने का घेराव किया और इस सिलसिले में नौ छात्र नेताओं को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कहा कि प्रदर्शनकारियों द्वारा पथराव शुरु करने के बाद उन्हें मजबूरन फायरिंग करनी पड़ी। सूत्रों ने कहा कि कम से कम 11 राउंड गोलियां चलायी गयी और चकमा की मौत नौ मिलीमीटर की गोली लगने से हुई। मिजोरम चकमा छात्र संघ ने 30 जुलाई को जारी आधिकारिक बयान में आरोप लगाया था कि जिला परिषद के अंतर्गत विभिन्न पदों पर हुई बहाली में 101 लोगों को बहाली के नियम का उल्लंघन कर नियुक्त किया गया। सरकार के साथ समझौता होने के बाद यह प्रदर्शन दोपहर करीब 12 बजे खत्म हुआ। सरकार ने समझौते के बाद सभी नियुक्तियों को रद्द करने और मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की।


अपनी राय दें