• पश्चिम बंगाल में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 69 हुई

    कोलकाता ! पश्चिम बंगाल में भारी बारिश के कारण आयी बाढ़ में अबतक कम से कम 69 लोगों की जान जा चुकी है और 50 लाख से अधिक लोग इससे प्रभावित हुए हैं।राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग के सूत्रों ने आज कहा कि 33 लोगों की मौत बिजली गिरने से हुई है...

    कोलकाता  !  पश्चिम बंगाल में भारी बारिश के कारण आयी बाढ़ में अबतक कम से कम 69 लोगों की जान जा चुकी है और 50 लाख से अधिक लोग इससे प्रभावित हुए हैं। राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग के सूत्रों ने आज कहा कि 33 लोगों की मौत बिजली गिरने से हुई है जबकि डूबकर 10 लोग, दीवार गिरने से 11 लोग, करंट लगने से तीन लोग और सांप के काटने से 12 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि राहत एवं बचाव अभियान के तहत 234 नावों को कार्य पर लगाया गया है जबकि बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए 2213 राहत शिविर लगाये गये हैं। केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात कर राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लिया। श्री सिंह ने मुख्यमंत्री को इस स्थिति से निपटने में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। सुश्री बनर्जी ने कहा, “सरकार इस प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों की पूरी मदद कर रही है और वह आगे भी करते रहेगी। संकट के इस समय का इस्तेमाल राजनीतिक या व्यक्तिगत फायदे के लिए नहीं करना चाहिए।”


अपनी राय दें