• भारत में आतंकवाद का सिर्फ एक ही रंग है और वह है हरा : शिवसेना

    मुंबई। शिवसेना ने आतंकवाद के मसले पर फिर से विवादित बयान दिया है। शिवसेना के मुखपत्र सामना में आज छपे संपादकीय में पार्टी ने 'भगवा आतंकवाद' को खारिज करते हुए लिखा है कि भारत में आतंकवाद का सिर्फ एक ही रंग है और वह है हरा। सामना के संपादकीय में कांग्रेस पर हमला करते हुए लिखा गया है कि देश में हिंदू आतंकवाद का नारा कांग्रेस का शुरू किया हुआ है। इससे पाकिस्तान को बहुत लाभ भी हुआ। सामना ने लिखा है कि आतंकवाद का कोई जाति और धार्मिक रंग नहीं होता, लेकिन भारत में आतंकवाद का रंग हरा है। पाक की तुलना में इस हरे आतंक को पालने-पोसने का काम कांग्रेस नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने अधिक किया।


    देश में हिंदू आतंकवाद का नारा कांग्रेस ने लगाया। कांग्रेसियों की हिंदू आतंकवाद की राजनीति ने पाकिस्तानी साजिश को और बल दिया। शिवसेना ने अपने लेख में गृह मंत्री राजनाथ सिंह की प्रशंसा करते हुए लिखा है कि उन्होंने यूपीए सरकार के इस प्रोपगंडा पर करारा प्रहार किया। शिवसेना का कहना है कि समझौता एक्सप्रेस में हुए विस्फोट और मालेगांव बम कांड का आरोप हिंदुओं के सिर मढ़ा गया है। शिवसेना ने लिखा है कि कांग्रेस सरकार ने अपने को धर्मनिरपेक्ष और निष्पक्ष साबित करने के चक्कर में पाकिस्तान के हाथों को मजबूती दी है। 

अपनी राय दें