• धूमल-अनुराग ने किया सौ करोड़ का घोटाला

    नई दिल्ली। कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और उनके पुत्र भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष एवं भाजपा के सांसद अनुराग ठाकुर पर आज आरोप लगाया कि उन्होंने सत्ता का दुरुपयोग और नियमों को दरकिनार करके धर्मशाला में 16 एकड़ भूमि क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए लगभग मुफ्त में ले ली और सरकारी खजाने को सौ करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाया।...

    भ्रष्टाचार के आरोप का जवाब भ्रष्टाचार सत्ता का दुरुपयोग कर मुफ्त में कब्जाई करोड़ों की जमीन नई दिल्ली। कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और उनके पुत्र भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष एवं भाजपा के सांसद अनुराग ठाकुर पर आज आरोप लगाया कि उन्होंने सत्ता का दुरुपयोग और नियमों को दरकिनार करके धर्मशाला में 16 एकड़ भूमि क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए लगभग मुफ्त में ले ली और सरकारी खजाने को सौ करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाया।  कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पूछा कि उनका ‘ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा’ का नारा पिछली तारीख से लागू होगा या फिर उस दिन से जिस दिन से उन्होंने सत्ता संभाली है। कांग्रेस के सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री जयराम रमेश ने आज यहाँ एक संवाददाता सम्मेलन में इस 13 साल पुराने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि एक सोसायटी के रूप में पंजीकृत हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष  ठाकुर के पिता तथा एसोसिएशन में सदस्य एवं तत्कालीन मुख्यमंत्री धूमल ने मंत्रिमंडल के निर्णय के माध्यम से धर्मशाला में क्रिकेट स्टेडियम के लिए आवेदन मिलने के दस दिन पहले ही हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को एक रुपए प्रतिवर्ष के किराए पर 99 साल के पट्टे पर जमीन दे दी। आवेदन दस दिन बाद आया।  रमेश ने कहा कि अधिकारियों ने इस जमीन को सामान्य नियमों के तहत देने की सिफारिश की थी। ऐसा होने पर राजकोष में हर साल स्टेडियम की भूमि का किराया करीब 94 लाख रुपए जाता। उन्होंने कहा कि इस प्रकार से 99 साल में यह रकम लगभग सौ करोड़ रुपए होती।


     

अपनी राय दें