• लेखक रंगनाथ तिवारी को ‘हिन्दी रत्न सम्मान’

    नयी दिल्ली ! वरिष्ठ लेखक रंगनाथ रामदयाल तिवारी को आज यहां हिन्दी भवन सभागार में ‘हिन्दी रत्न सम्मान’ प्रदान किया गया। श्री तिवारी यह सम्मान पाने वाले 18वें अहिन्दीभाषी साहित्यकार हैं।...

    नयी दिल्ली !   वरिष्ठ लेखक रंगनाथ रामदयाल तिवारी को आज यहां हिन्दी भवन सभागार में ‘हिन्दी रत्न सम्मान’ प्रदान किया गया। श्री तिवारी यह सम्मान पाने वाले 18वें अहिन्दीभाषी साहित्यकार हैं। उन्हें यह सम्मान साहित्यकार एवं आलोचक डॉ विश्वनाथ त्रिपाठी, नाटककार एवं समीक्षक नरेन्द्र मोहन, साहित्यकार बलदेव बंशी, हिन्दी भवन के अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ चर्तुवेदी और हिन्दी भवन की न्यासी निधि गुप्ता ने प्रदान किया। श्री तिवारी को इस सम्मान के साथ रजत श्रीफल, शॉल, सरस्वती प्रतिमा, प्रशस्ति पत्र और एक लाख रुपये की राशि भी दी गयी। उल्लेखनीय है कि यह सम्मान हिन्दी भवन द्वारा राजर्षि पुरुषोत्तमदास टंडन की जयंती पर प्रख्यात पत्रकार पंडित भीमसेन विद्यालंकार की स्मृति में प्रतिवर्ष दिया जाता है।


अपनी राय दें