• संसद को ठप कर कांग्रेस कर रही है जनादेश का अपमान – जावेडकर

    रायपुर ! केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री प्रकाश जावेडकर ने कांग्रेस पर संसद को ठप कर जनादेश एवं लोकतंत्र का अपमान करने का आरोप लगाया है।छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर आज देर शाम यहां पहुंचे...

    रायपुर !   केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री प्रकाश जावेडकर ने कांग्रेस पर संसद को ठप कर जनादेश एवं लोकतंत्र का अपमान करने का आरोप लगाया है। छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर आज देर शाम यहां पहुंचे श्री जावेडकर ने माना विमानतल पर कुछ पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस की संसद को ठप करने की राजनीति लोकतंत्र के खिलाफ है।इसका खामियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा।उन्होने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं उपाध्यक्ष राहुल गांधी को भी पार्टी के रवैये पर जवाब देना होगा। उन्होने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने वनों के विकास की ओर ध्यान नही दिया।उसके शासनकाल में कैम्पा फंड का 38 हजार करोड रूपए बैंकों में जमा था,उनकी सरकार ने कैम्पा बिल पास किया है और इतनी बड़ी राशि को धरती पर पहुंचाने के लिए प्रयासरत है।इसके अलावा 14वें वित्त आयोग ने वनीकरण के लिए 50 हजार करोड रूपए मंजूर किए है। श्री जावेडकर ने वनीकरण के क्षेत्र छत्तीसगढ़ में हो रहे कार्यों की सराहना की।उन्होने राज्य में घने वन क्षेत्र में कोल ब्लाक आवंटन के बारे मॆं पूछे जाने पर कहा कि..जहां पर कोयले का भंडार होगा वहीं पर ही तो उत्खनन होगा..।उन्होने कहा कि हमारी नीति है कि जहां वन उजाडें जायेंगे वहां पर उखाड़े गए वृक्षों की दोगुना संख्या में वृक्ष लगाए जायेंगे।


अपनी राय दें