• बिहार में बड़े पैमाने पर आईपीएस, आईएएस के तबादले

    पटना ! बिहार में शनिवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 44 तथा भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 49 अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। इसमें कई जिले के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी शामिल हैं। इन तबादलों को आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़ कर देखा जा रहा है,...

    पटना !   बिहार में शनिवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 44 तथा भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 49 अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। इसमें कई जिले के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी शामिल हैं। इन तबादलों को आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़ कर देखा जा रहा है, वहीं सरकार इसे सामान्य प्रक्रिया बता रही है। बिहार सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आनंद किशोर को पटना प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है, जबकि गोपालगंज के जिलाधिकारी कृष्णमोहन को सहकारिता विभाग का संयुक्त सचिव व शिवहर के जिलाधिकारी कुमार विनोद नारायण सिंह को माध्यमिक शिक्षा का निदेशक बनाया गया है। रामबुझावन चौधरी को ग्रामीण कार्य विभाग का संयुक्त सचिव तथा जितेंद्र श्रीवास्त्व को राज्य स्वास्थ्य समिति का निदेशक व लक्ष्मी प्रसाद चौहान को मधेपुरा का जिलाधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा ललन जी को कटिहार का, प्रतिमा सतीश कुमार वर्मा को पटना का तथा पंकज कुमार पाल को पूर्णिया का जिलाधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। अधिसूचना के मुताबिक, रामचंद्र टुडू को शिक्षा विभाग का निदेशक, कुमार जंग बहादुर को उत्पाद आयुक्त बनाया गया है, जबकि वीरेंद्र कुमार को भोजपुर का जिलाधिकारी, विनोद गुंजियाल को सहरसा, राजेश्वर प्रसाद को कैमूर, राहुल कुमार को गोपालगंज, आलोक रंजन घोष को अरवल, कौशल किशोर को जमुई का जिलाधिकारी बनाया गया है। इधर, बिहार गृह विभाग की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक, अपर पुलिस महानिदेशक, (निगरानी अन्वेषण ब्यूरो) सुनील कुमार को पुलिस महानिदेशक के पद पर पदोन्नति देते हुए महानिदेशक सह नागरिक सुरक्षा आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा उपेंद्र कुमार को भागलपुर का पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) बनाया गया है, जबकि सुनील कुमार को निगरानी विभाग का पुलिस अधीक्षक तथा शालीन को पुलिस उपमहानिरीक्षक (बिहार सैन्य बल) बनाया गया है। सुनील कुमार नायक को कैमूर पुलिस अधीक्षक (एसपी) की जगह विशेष कार्य बल (एटीएस) का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। इसी तरह रोहतास के पुलिस अधीक्षक शिवदीप पांडे को एटीएस का पुलिस अधीक्षक, नताशा गुड़िया को गोपालगंज का पुलिस अधीक्षक, किम को आर्थिक अपराध इकाई का पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थ मोहन जैन को कटिहार का पुलिस अधीक्षक, कुमार एकले को सुपौल का पुलिस अधीक्षक, आनंद कुमार को बगहा के पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। हरप्रीत कौर को कैमूर के पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात किया गया है, जबकि सुधीर कुमार को अररिया, कुमार आशीष को मधेपुरा का पुलिस अधीक्षक, अख्तर हुसैन को मधुबनी तथा राजेश कुमार भील को शेखपुरा का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। अनिल कुमार को खगड़िया का, जबकि विनय कुमार को पश्चिम चंपारण के पुलिस अधीक्षक का दायित्व दिया गया है।


अपनी राय दें