• प.बंगाल में 'कोमेन' का कहर, 39 लोगों की मौत

    कोलकाता। कोमेन चक्रवाती तूफान ने पंश्चिम बंगाल में खूब तबाही मचाई। प्रदेश में बारिश संबंधित दुर्घटनाओं में 39 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों घायल हो गए। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मरने वाले लोगों के परिवारों के लिए मुआवजे की घोषणा की है। तूफान का असर अब देखने को मिल रहा है। सड़कें झील में तब्दील हो गई हैं। पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्रों में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है। तेज हवा से काफी संख्या में पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए और सैंकड़ों घर क्षतिग्रस्त हो गए।...

    चक्रवाती तुफाव 'कोमेन' से सात लाख लोग प्रभावित 


    कोलकाता। कोमेन चक्रवाती तूफान ने पंश्चिम बंगाल में खूब तबाही मचाई। प्रदेश में बारिश संबंधित दुर्घटनाओं में 39 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों घायल हो गए। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मरने वाले लोगों के परिवारों के लिए मुआवजे की घोषणा की है। तूफान का असर अब देखने को मिल रहा है। सड़कें झील में तब्दील हो गई हैं। पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्रों में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है। तेज हवा से काफी संख्या में पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए और सैंकड़ों घर क्षतिग्रस्त हो गए। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मूसलाधार बारिश के कारण राज्य में 39 लोगों को मौत हो गई है और सात लाख लोग प्रभावित हुए हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल राहत एवं बचाव कार्य सुनिश्चित करने का आदेश दिया। बारिश में मारे गए लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रूपये के मुआवजे का ऐलान करते हुए ममता ने कहा कि मौतें तेज बारिश में बिजली गिरने, दीवार ढहने, करंट लगने, सांप काटने और डूबने से हुई हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस साल जून और जुलाई में 60 फीसदी से अधिक बारिश हुई है तथा जुलाई महीने में सामान्य बारिश से दोगुना बारिश हो चुकी है। उन्होंने कहा कि 30,000 से अधिक लोगों को करीब 700 राहत शिविरों में ले जाया गया है।  चक्रवाती तूफान 'कोमेन' ने बांग्लादेश के साथ पश्चिम बंगाल में भी कहर बरपाया। हावड़ा, उत्तर 24 परगना व नदिया जिले इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हुए। इन तीन जिलों में भारी बारिश और तेज हवा से सैकड़ों घर क्षतिग्रस्त हो गए और हजारों पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए। इससे सड़क व रेल यातायात प्रभावित हुआ।

अपनी राय दें