• प.बंगाल में कोमेन का कोहराम

    नई दिल्ली/ अहमदाबाद, जयपुर/ कोलकाता ! कोमेन चक्रवाती तूफान ने पश्चिम बंगाल में कहर बरपा दिया है। तूफान के असर से पश्चिम बंगाल और ओडिशा समेत देश के पांच राज्यों में भारी बारिश जारी है। इस वजह से पश्चिम बंगाल के कई क्षेत्रों में कल से ही भारी बारिश हो रही है और तेज हवाएं चल रही है।...

     पांच की मौत, पांच राज्यों में हाई अलर्ट  ठ्ठ  प. बंगाल व उड़ीसा में मूसलाधार बारिश नई दिल्ली/ अहमदाबाद, जयपुर/ कोलकाता !   कोमेन चक्रवाती तूफान ने पश्चिम बंगाल में कहर बरपा दिया है।  तूफान के असर से पश्चिम बंगाल और ओडिशा समेत देश के पांच राज्यों में भारी बारिश जारी है। इस वजह से पश्चिम बंगाल के कई क्षेत्रों में कल से ही भारी बारिश हो रही है और तेज हवाएं चल रही है। बारिश की वजह से हजारों पेड़ उखड़ गए हैं और सैंकड़ों घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं।  हावड़ा, उत्तर 24 परगना व नदिया जिले इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। भारी बारिश और तेज हवा से सैकड़ों घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं और हजारों पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए हैं। इससे सडक़ व रेल यातायात प्रभावित हुआ है। मुर्शिदाबाद में दो लोगों के मरने और 12 के घायल होने की सूचना है। कोमेन के कारण बंगाल में अगले 48 घंटों में भारी बारिश के साथ तूफान की चेतावनी जारी की गई है। अगले 48 घंटे में मूसलधार बारिश का अलर्ट जारी      भारतीय मौसम विभाग   ने प. बंगाल, ओडिशा, झारखंड, असम और कर्नाटक में अगले 48 घंटे से मूसलधार बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 50-70 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। ओडिशा के पांच जिलों में चार लाख से ज्यादा लोग तूफान और बारिश से प्रभावित हुए हैं। ओडिशा में तूफान का कहर ओडिशा में तूफान की वजह से बारिश हो रही है और बाढ़ का असर पांच जिलों के करीब 350 गांवों पर पड़ा है। राज्य में स्वर्ण रेखा और बैतरणी समेत कई नदियां उफान पर हैं। बालासोर जिले में बाढ़ के चलते तीन लोगों की मौत हो गई है। राजस्थान : बचाव में जुटी सेना  सेना बाढ़ से ग्रसित जिलों की स्थिति पर पूरी निगरानी रख रही है। बाढ़ में तत्काल बचाव एवं राहत के लिए एनडीआरएफ की तीन टीमें जालोर और एक-एक टीम झालावाड़, जयपुर व उदयपुर में तैनात की गई है। उधर, केंद्र ने भी एनडीआरएफ की तीन और टीमें भेजी है, जिन्हें मिलाकर प्रदेश में नौ टीमें हो गई है। गौरतलब है कि प्रदेश में 29 जुलाई तक 342.57 एमएम बारिश रिकॉर्ड है, जो सामान्य से 44.97 फीसद अधिक है। गुजरात में बारिश से भारी तबाही गुजरात में लगातार हो रही बारिश के बाद जहां साबरमती का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच चुका है वहीं राज्य के कई हिस्सों में लोग बाढ़ के हालातों से जूझ रहे हैं। गुजरात में अब तक भारी बारिश के चलते 70 लोगों की मौत हो गई है वहीं हजारों लोग इससे प्रभावित हुए हैं। सरकार ने गुजरात और राजस्थान में बाढ़ जैसी स्थिति से लोगों को बचाने के लिए बचाव के 700 जवानों के अलावा 3 हेलिकॉप्टर और 30 नावों तैनात कर दी है जो प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में टापू हो चुके गांवों से लोगों को निकालने में लगे हैं।


     

अपनी राय दें